Akshaya Navami 2024 Date: कब है अक्षय नवमी? नोट करें सही डेट और जानें पूजा विधि

Akshaya Navami 2024 Date: कब है अक्षय नवमी? नोट करें सही डेट और जानें पूजा विधि

Akshaya Navami 2024 Date: हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन अक्षय नवमी यानि आंवला नवमी मनाई जाती है. इस दिन आंवले के पेड़ का पूजन होता है और कई जगहों पर आंवले के पेड़ के नीचे ही प्रसाद बनाया जाता है.

हिंदू धर्म में अक्षय नवमी का विशेष महत्व माना गया है. कहते हैं कि अक्षय नवमी के दिन आंवले के पेड़ का पूजन करने से भगवान विष्णु और भगवान शिव दोनों का ही आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही इससे धन-दौलत और सुख-समृद्धि में भी वृद्धि होती है. आइए जानते हैं इस साल कब है अक्षय नवमी और पूजा का शुभ मुहूर्त.

यह भी पढ़ें…Singham Again और Bhool Bhulaiya 3 नहीं देखी दोनों मूवीज तो जरूर पढ़ें ये दिल की बात

अक्षय नवमी 2024 डेट

वैदिक पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 9 नवंबर को रात 10 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 10 नवंबर को रात 9 बजकर 1 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार इस साल अक्षय नवमी यानि आंवला नवमी 10 नवंबर को मनाई जाएगी.

अक्षय नवमी 2024 शुभ मुहूर्त

अक्षय नवमी के दिन आंवले के पेड़ का पूजन किया जाता है और यह पूजन यदि शुभ मुहूर्त में किया जाए तो शुभ फल प्रदान करता है. बता दें कि 10 नवंबर को अक्षय नवमी के दिन दुर्लभ ध्रुव योग बन रहा है तो कि 11 नवंबर को देर रात 1 बजकर 42 मिनट पर समाप्त होगा. ऐसे में व्रत करने वाले जातक 10 नवंबर को सूर्योदय के बाद कभी भी पूजा कर सकते हैं.

अक्षय नवमी पूजा विधि

अक्षय नवमी यानि आंवला नवमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें और हाथ में जल लेकर व्रत का संकल्प करें. इसके बाद आंवले के वृक्ष का पूजन आरंभ करें. सबसे पहले आंवले के पेड़ पर गंगाजल अर्पित करें. फिर रोली, चंदन और पुष्प अर्पित करें. फिर आंवले के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं और पेड़ की 7 बार परिक्रमा लगाएं. परिक्रमा लगाने के बाद पेड़ की जड़ में फल व मिठाई चढ़ाएं.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

धर्म आध्यात्म और राशिफल