fbpx
  • Sat. Sep 23rd, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    Alert: खतरे में देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स, कभी भी हैक..

    ByWev Desk

    Aug 16, 2023 #India, #news

    Alert:भारत सरकार ने भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स के लिए चेतावनी जारी कर दी है और ऐसा इसलिए है क्योंकि उनका डिवाइस कभी भी हैक हो सकता है. दरअसल स्मार्टफोन यूजर्स सिर्फ कॉलिंग या फिर मैसेजिंग के लिए ही अपने फोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं बल्कि बैंकिंग से लेकर कई सारी एक्टिविटीज में स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में आपका स्मार्टफोन जानकारी का भंडार रहता है और अगर यह जानकारियां लीक हो जाए तो आपका काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है और आपको लाखों की चपत भी लग सकती है.

    एंड्रॉयड फोन यूजर्स पर खतरा
    जारी वॉर्निंग में बताया है कि एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (Android OS) में कई कमजोरियां स्पॉट की हैं, जिनका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं. यह एक तरह के सिक्योरिटी लूप होल हैं, जिनसे हैकर्स फोन तक पहुंच सकते हैं. इसमें हाल ही में लॉन्च हुआ Android 13 भी शामिल है.

    CERT-In के मुताबिक एंड्रॉयड ओएस में मौजूद इन खामियों से एंड्रॉयड 10, 11, 12, 12L और एंड्रॉयड 13 के यूजर्स प्रभावित हैं. आपको बता दें कि इस वक्त अधिकतर यूजर्स के पास एंड्रॉयड 13 वर्जन वाला फोन है. इन खामियों की मदद से हैकर्स आपके फोन से फोटो, पर्सनल डिटेल, बैंकिंग डिटेल समेत कई जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा आपके फोन में मैलवेयर वाले एप भी रिमोटली इंस्टॉल किए जा सकते हैं.

    Viral:’गुड और बैड टच’ का महिला टीचर ने बच्चों को दिया ज्ञान

    सुरक्षित रहने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
    एंड्रॉयड मोबाइल को सेफ रखने के लिए CERT-In की तरफ से कुछ सलाह दी हैं, जिन्हें फॉलो करके यूजर्स खुद को सेफ रख सकते हैं. बताते चलें कि इन खामियों को स्पॉट करके गूगल सिक्योरिटी पैच जारी कर चुका है. इसके लिए यूजर्स Android Security Bulletin-August 2023 की डिटेल्स चेक कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि यूजर्स फोन को अपडेट कर लें.

    Android phone को ऐसे करें अपडेट
    Android phone यूजर्स पहले मोबाइल की सेटिंग्स में जाएं. इसके बाद सिस्टम पर क्लिक करें और फिर सिस्टम अपडेट्स पर जाएं. अगर अपडेट आ गया है, तो उसे तुरंत इंस्टॉल कर लें. किसी भी ऐप्स को इंस्टॉल करने से पहले ध्यान दें कि वह ट्रस्टेड सोर्स से ही इंस्टॉल किया जाए.

    देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

    Unique 24 CG – YouTube

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights