
कोरबा :- 16 हाथियों का दल कटघोरा से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर एतमा नगर रेंज में नेशनल हाईवे पार कर मानगुरु पहाड़ पहुंच गया है. ग्रामीणों में हाथियों को लेकर दहशत बानी हुई है.
यह भी पढ़े-…..👉 गणेश विसर्जन से पहले कर लें ये 4 खास काम – Unique 24 News (unique24cg.com)
हाथियों ने बांगों पंचायत के आश्रित ग्राम पचभैया पारा और चर्रा में ग्रामीणों की फसलों को भारी नुकासान पहुंचाया है. 16 हाथियों के दल की आमद से वन विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है. वन विभाग हाथियों की मॉनिटरिंग कर ग्रामीणों को आगाह भी कर रहा है.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇