
‘मिमी’ में आलिया भट्ट को कृति सेनन की परफॉर्मेंस आई बेहद पसंद
मनोरंजन डेस्क :- इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि मिमी में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से कृति सेनन ने जनता को चौंका दिया था। ऐसे में रिलीज़ के लगभग एक साल बाद भी कृति को उनकी फिल्म के लिए खूब तारीफ मिल रही हैं। बता दें, इस फिल्म की स्टार कृति थीं। अब खूबसूरत आलिया भट्ट ने कृति को फिल्म में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सराहा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें…..👉 (9) Unique 24 CG | Facebook
दरअसल चैट शो के दौरान जब करण जौहर ने आलिया से आखिरी फिल्म या प्रदर्शन के बारे में पूछा जिसने उन्हें चौंका दिया? तो इस पर आलिया ने तुंरत ही जवाब देते हुए कहा, ”कृति सेनन इन मिमी”, जिस पर करण भी राजी हो गए।
यह भी पढ़ें…. 👉 शिखा कपूर, अमित चंद्रा और प्रभात चौधरी ने की ‘द सोर्स’ की घोषणा – Unique 24 News (unique24cg.com)
बता दें, फिल्म में कृति ने यंग वुमेन मिमी राठौर का किरदार निभाया था, जो मिमी में एक फॉरेन कपल के लिए सरोगेट मां बनने का ऑप्शन चुनती है। कृति की इस फिल्म को जनता ने बहुत पसंद किया था, जबकि एक्ट्रेस को फिल्म में अपने रोल के लिए IIFA में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।
फिलहाल कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्मों के साथ सुपरबिजी हैं जिसमें आदिपुरुष, शहजादा, भेड़िया और गणपथ शामिल है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇