वेब-डेस्क :- देश के कई इलाकों में अप्रैल की शुरूआत से ही भीषण गर्मी पड़ने लगी है। राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों समेत कई हिस्सों में गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है। ऐसे में एयर कंडीशनर (AC) ही एकमात्र सहारा बन जाता है। लेकिन जैसे ही आप राहत की सांस लेते हैं, बिजली का बिल आपकी नींद उड़ाने के लिए तैयार हो जाता है। आप भी AC चलाते वक्त बिजली बिल से परेशान हैं? तो अब वक्त है स्मार्ट बनने का, क्योंकि एक छोटा सा बदलाव आपके बिल में बड़ा फर्क ला सकता है।
कुछ सावधानियों से बचा सकते हैं हजारों रुपये
बेहद कम लोगों को यह पता होता है कि AC चलाते समय अगर कुछ सावधानियां बरतीं जाए तो बिल में हजारों रुपये की बचत की जा सकती है। ये ट्रिक बहुत ही आसान है। इससे आपको गर्मी से राहत भी मिलेगी और बिजली का बिल भी कम आएगा।
आइडियल टेम्परेचर पर चलाएं AC
अगर आप AC चला रहे हैं तो आपको आइडियल टेम्प्रेचर के बारे में जरूर पता होना चाहिए। एसी को आइडियल टेम्प्रेचर पर रखकर बिजली बिल के काफी पैसे बचाए जा सकते हैं। अगर आपके मन में सवाल आ रहा है कि आखिर AC का टेम्प्रेचर कितना होना चाहिए तो हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे।
एयर कंडीशनर यानी AC का सबसे आइडियल टेम्परेचर 24 डिग्री होता है। इस टेम्परेचर पर आपको गर्मी से राहत मिल जाएगी और सर्दी भी नहीं लगेगी।
यह भी पढ़े …
तलाक के बाद भी पत्नी को मिलेगा गुजारा भत्ता, जब तक नहीं हुई दूसरी शादी : हाईकोर्ट
देर तक रख सकते हैं टेम्प्रेचर
24 डिग्री यानी आइडियल टेम्प्रेचर पर आप देर तक एसी चला सकते हैं। इससे आपका शरीर रिलैक्स रहता है। हो सकता है कि आपको टेम्प्रेचर बढ़ाना पड़े लेकिन कम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
24 डिग्री पर ही सेट होता है AC
शॉपिंग कॉम्पलेक्स, मॉल्स, सिनेमाघर, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल समेत पब्लिक प्लेस पर ज्यादातर AC का टेम्प्रेचर 24 डिग्री पर ही सेट किया जाता है। कुछ साल पहले सरकार की तरफ से भी कहा गया था कि भारत में डिफॉल्ट टेम्परेचर 24 डिग्री होना चाहिए।
क्या हैं फायदे
24 डिग्री पर AC चलाने के कई फायदे होते हैं। इस टेम्प्रेचर पर कंप्रेसर को कूलिंग के लिए कम मेहनत करनी पड़ती है जिससे इस पर पावर कंजम्प्शन काफी कम होता है, जिससे आपका बिजली बिल कम आता है।
क्यों आता है ज्यादा बिल?
कई लोग अक्सर AC को 16, 18, 20, 21 या 22 डिग्री पर चलाते हैं। ऐसे में कम्प्रेशर उस टेम्प्रेचर पर कूलिंग करने के लिए रेगुलर चलता रहता है और लोड बढ़ने की वजह से बिजली बिल अधिक आता है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….