Amazon-Flipkart फेस्टिव सीजन सेल इस तारीख से होगी शुरू! मोबाइल पर मिलेंगे ये खास ऑफर्स
Amazon-Flipkart Sale Date: Amazon और फ्लिपकार्ट ने अपनी फेस्टिवल सेल का ऐलान कर दिया है। दोनों की सेल एक ही दिन पर शुरू हो रही है। Amazon ने अपनी Great Indian Festival 2024 सेल की तारीख घोषित कर दी है।
यह सेल 27 सितंबर से शुरू होगी, जबकि Prime मेंबर्स को 26 सितंबर से पहले एक्सेस मिलेगा। इस सेल में SBI बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 10% की छूट मिलेगी। स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, होम और किचन अप्लायंसेज, फैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर शानदार ऑफर मिलेंगे। Flipkart ने अपनी सबसे बड़ी सेल, Big Billion Days की तारीख का ऐलान कर दिया है। यह सेल 27 सितंबर से शुरू होगी। हालांकि, Flipkart Plus मेंबर्स को 26 सितंबर से एक दिन पहले ही वीआईपी एक्सेस मिल जाएगा। फ्लिपकार्ट की सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, होम एप्लायंसेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर भारी छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ें…बिग ब्रेकिंग: एक दर्जन मकान जमींदोज… चंहुओर सिर्फ चीखें, पांच की मौत; तस्वीरों में भयावह मंजर
फ्लिपकार्ट HDFC बैंक कार्ड पर खास ऑफर – स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन ऑफर
Flipkart ने यह भी बताया है कि HDFC बैंक के कार्ड से खरीदारी करने पर एक्स्ट्रा छूट मिलेगी। फ्लिपकार्ट सेल में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, और iPhone 15 Pro Max पर विशेष छूट मिलेगी। इसके अलावा, Samsung Galaxy S23, Google Pixel 9, Samsung Galaxy S24 Ultra और Motorola Edge 50 Pro जैसे Android स्मार्टफोन भी कम कीमत पर उपलब्ध होंगे।
iPad और अन्य गैजेट्स पर भारी छूट
Flipkart ने खुलासा किया है कि iPad 9th जनरेशन ₹20,000 से कम कीमत पर मिलेगा। इस कीमत पर, Apple का यह टैबलेट हाल ही में लॉन्च हुए Android टैबलेट्स को कड़ी टक्कर देगा। Nothing ब्रांड के प्रोडक्ट्स भी इस सेल में छूट पर मिलेंगे। CMF Watch Pro की कीमत ₹2,999, CMF Watch Pro 2 की ₹4,999, और CMF Buds की कीमत ₹1,999 होगी। इसके अलावा, CMF Buds Pro 2 ₹3,499 में और CMF Neckband Pro ₹1,799 में मिलेगा। Nothing Ear (1) ₹5,999 की खास कीमत पर उपलब्ध होगा।
Flipkart के सीईओ का बयान
Flipkart ग्रुप के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा कि The Big Billion Days सिर्फ एक शॉपिंग इवेंट नहीं है, बल्कि यह डिजिटल कॉमर्स के जरिए पूरे इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने का प्रतीक है। हम इस साल फिर से ई-कॉमर्स की सीमाओं को पार करते हुए नए आयाम स्थापित करेंगे। Flipkart की इस सेल से त्योहारी सीजन में ग्राहकों को बेहतरीन डील्स और छूट मिलेंगी।
Amazon – स्मार्टफोन्स पर खास ऑफर
Amazon ने बताया कि सेल के दौरान OnePlus 12R, Samsung Galaxy M35 5G, Redmi 13C, Samsung Galaxy S24 Ultra, और iQOO Z9s Pro 5G जैसे स्मार्टफोन्स पर छूट मिलेगी। iPhone 13 की कीमत ₹45,999 होगी, जिसमें SBI बैंक कार्ड पर ₹2,500 की एक्स्ट्रा छूट और एक्सचेंज पर ₹3,500 की छूट मिलेगी। इससे iPhone 13 की कीमत घटकर ₹39,999 हो जाएगी।
Amazon का खास ऑफर
इसके अलावा Tecno Phantom V Flip, Honor 200 5G, और Oppo F27 Pro जैसे स्मार्टफोन्स पर भी खास ऑफर होंगे। कंपनी 20 सितंबर को बड़ी स्मार्टफोन डील्स की घोषणा करेगी। Amazon इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि Great Indian Festival 2024 ग्राहकों के लिए बेहतरीन डील्स, नए प्रोडक्ट लॉन्च और तेज डिलीवरी का अनुभव लेकर आ रहा है। हम इस उत्सव को पूरे देश में लाखों परिवारों तक पहुंचाने के लिए उत्साहित हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….