Site icon unique 24 news

स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा फैसला OPD में मरीजों को मिलेगी मुफ्त CT स्कैन,MRI

रायपुर :- छत्तीसगढ़ सरकार ने आम मरीजों के हित में एक बड़ी पहल की है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने निर्देश दिए हैं कि डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर में आने वाले बी.पी.एल. श्रेणी के ओपीडी मरीजों को अब निःशुल्क सीटी स्कैन और एमआरआई जांच सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने यह निर्णय आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ओपीडी मरीजों को जांच में आ रही दिक्कतों को देखते हुए लिया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आगामी सामान्य परिषद की बैठक तक गरीब मरीजों को मुफ्त सुविधा दी जाए, वहीं गैर-बीपीएल मरीजों को शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम दरों पर यह जांच सुविधा उपलब्ध हो।

यह भी पढ़ें….Ex CM के बेटे चैतन्य बघेल को कोर्ट से फिर झटका: 101 दिन से है जेल में बंद – unique 24 news

अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने बताया कि यह निर्णय ओपीडी स्तर पर जांच सुविधाओं को सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी मरीज को जांच में कोई असुविधा न हो।

ज्ञात हो कि प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल (Ambedkar Hospital) में सीटी स्कैन और एमआरआई की अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध हैं, जिनसे प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज जांच करवाते हैं। हाल ही में आयुष्मान पोर्टल में आई तकनीकी समस्या के चलते ओपीडी मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने लोकहित में यह निर्णय लिया है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version