Site icon unique 24 news

अमेरिकी डिप्लोमैट ने भारत को जोड़ा रूस-यूक्रेन वॉर से, कहा ये मोदी का युद्ध

नेशनल डेस्क :- अमेरिकी डिप्लोमैट और राष्ट्रपति ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने रूस-यूक्रेन वॉर को भारत से जोड़कर बड़ा विवादित बयान दिया है | उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये मोदी का युद्ध है…पीटर नवारो ने यह बयान भारत और रूस के बीच हालिया तेल सौदे को लेकर दिया है | उन्होंने आरोप लगाया है कि भारत की डिस्काउंटेड रूसी तेल की खरीद ने रूस की आक्रामकता को बढ़ावा दिया है और अमेरिकी टैक्सपेयर्स पर भारी बोझ डाला है |

यह भी पढ़ें…. ‘आलम साहब की कृपा से 2 साल चली मेरी बेल अर्जी: गृह मंत्री अमित शाह – unique 24 news

इतना ही नहीं नवारो ने रूस-यूक्रेन संघर्ष को ‘मोदी का युद्ध’ बताते हुए चेताया कि अगर भारत इस नीति को जारी रखता है, तो अमेरिका के लिए इस पर कड़ा रुख अपनाना जरूरी होगा | उन्होंने साथ ही कहा कि भारत रूसी तेल खरीद बंद कर दे तो अमेरिकी टैरिफ में 25% की राहत प्राप्त की जा सकती है |

ब्लूमबर्ग टीवी के शो Balance of Power में इंटरव्यू देते हुए नवारो ने कहा कि भारत अछूता नहीं है और शांति का रास्ता आंशिक रूप से भारत से होकर गुजरता है | नवारो का ये बयान ऐसे समय में आया है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत से आने वाले सामान पर 50% टैरिफ लागू कर दिया है, जो पश्चिमी दबाव के बावजूद भारत की रूसी कच्चे तेल की खरीद को रोकने के लिए लगाया गया है |

नवारो ने भारत की टैरिफ नीति पर नाराजगी जताई और कहा, “जो बात मुझे परेशान करती है, वह यह है कि भारतीय इतने घमंडी हैं. वे कहते हैं कि हमारे पास उच्च टैरिफ नहीं हैं. यह हमारा संप्रभुत्व है. हम किसी से भी तेल खरीद सकते हैं.'”

नवारो ने कहा कि भारत रूस से डिस्काउंट में तेल खरीदकर रूसी युद्ध प्रयासों के लिए वित्तीय मदद कर रहा है | रूस उस पैसे का इस्तेमाल अपने युद्ध मशीन को फंड करने में करता है और अधिक यूक्रेनी मारे जाते हैं | अमेरिका के सभी लोग इसके कारण नुकसान में हैं, इसके प्रभाव अमेरिका की अर्थव्यवस्था में भी महसूस होते हैं |

नवारो ने कहा, “मैं कहता हूं ये मोदी का युद्ध है क्योंकि शांति का रास्ता आंशिक रूप से भारत से होकर गुजरता है.”

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी नवारो ने भारत पर रिफाइनरी मुनाफाखोरी का आरोप लगाया था और इसे रूसी तेल के लिए ‘लॉन्ड्रोमैट’ (सेल्फ-सर्विस लॉन्ड्री) कहा था | उन्होंने कहा था, “भारत वही पैसा इस्तेमाल करता है जो हमें सामान बेचकर मिलता है, और उसे रूसी तेल खरीदने में लगाता है. फिर रिफाइनर वहां मुनाफा कमाते हैं |

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version