अमित शाह ने नक्सलवादियों से की अपील, मुख्यधारा में शामिल होइए, शस्त्र छोड़ दीजिए

अमित शाह ने नक्सलवादियों से की अपील, मुख्यधारा में शामिल होइए, शस्त्र छोड़ दीजिए

अमित शाह ने नक्सलवादियों से की अपील, मुख्यधारा में शामिल होइए, शस्त्र छोड़ दीजिए

रायपुर। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, हमारी राज्य सरकार ने एक बहुत अच्छी सरेंडर पॉलिसी बनाई है, इस मौके पर मैं नक्सलवादियों से अपील करना चाहता हूं आइए, मुख्यधारा में शामिल होइए, शस्त्र छोड़ दीजिए विकास की धारा में अग्रसर होइए। हम सब कटिबद्ध हैं छत्तीसगढ़ को 31.03.2026 के पहले नक्सलमुक्त कर देंगे।

यह भी पढ़ें…देश की सबसे बहादुर पुलिस बलों में से है छत्तीसगढ़ पुलिस, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की तारीफ

शाह ने कहा कि सरकार बदलने के बाद से टॉप 14 नक्सली न्यूट्रलाइज हुए हैं। 4 दशकों में पहली बार नागरिकों और सुरक्षाबलों के मृत्यु के आंकड़े में कमी आई है। 10 साल में नक्सलवाद पर नकेल कसी गई। पुलिस ने 1 साल में छत्तीसगढ़ समेत सभी राज्यों से नक्सलवाद के खिलाफ ताबूत में अंतिम कील ठोकने की तैयारी की है।

शाह ने पुलिस से कहा कि राष्ट्रपति कलर्स सिर्फ एक अलंकरण नहीं है, यह बलिदान का प्रतीक है। यह उन चुनौतियों की याद दिलाता है, जिनके साथ आपको दो-दो हाथ करना है। एक अलंकरण के साथ-साथ एक दायित्व भी है। मुझे विश्वास है कि छत्तीसगढ़ पुलिस का हर जवान इस दायित्व को निभाएगा। अपने फर्ज में कभी भी पीछे नहीं हटेगा।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News छत्तीसगढ़ सरकारी खबरें