Site icon unique 24 news

CG News : मंत्रालय में 70 नए भृत्यों की नियुक्ति, आदेश जारी

रायपुर। साप्रवि ने 70 कर्मचारियों को मंत्रालय में भृत्य के पद पर नियुक्त किया है।एनआरडीए के माध्यम से निजी सर्विस फर्म ने उपलब्ध कराए हैं। इन्हे एसीएस से लेकर उप सचिव और जीएडी पूल में नियुक्त किया गया है। पूर्व में पीएससी चयनित 90 मे से 70 भृत्य ने नौकरी छोड़ दी है। उनकी जगह ये नियुक्ति की गई। इन्हें फिक्स वेतन ही मिलेगा।

Exit mobile version