
बॉलीवुड में आज के दौर में जिन सिंगर्स का जलवा है, उनमें अरमान मलिक भी शामिल हैं. अरमान मलिक हर साल 22 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाते हैं. अरमान ने अपने करियर में न सिर्फ हिंदी बल्कि अंग्रेजी, बंगाली, तेलुगु, कन्नड़ सहित कई भाषाओं में गाने गाए हैं.
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करें…..👉 Unique 24 CG (@Unique24CG1) / Twitter
उनके रोमांटिक गाने और शानदार अवाज की वजह से उन्हें फैंस ‘प्रिंस ऑफ रोमांस’ भी कहते हैं. अरमान मलिक ने ‘तुमको तो आना ही था’ गाने के साथ प्रोफेशनल सिंगर के तौर पर बड़ी सफलता हासिल की थी. यह गाना किसी और की फिल्म में नहीं बल्कि सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ में फिल्माया गया था.
उन्होंने फिल्मों के अलावा कई म्यूजिक वीडियो में गाना गाया, जो लोगों में काफी हिट है. बॉलीवुड म्यूजिशियन फैमिली में जन्मे, अरमान मलिक की स्टारडम की जर्नी की शुरुआत बचपन में ही हो गई थी. उन्होंने आठ साल की उम्र में परफॉर्म करना शुरू किया था, जब वे 2006 में सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स का हिस्सा बने थे..
हमें फेसबुक पर लाइक करें…..👉 (9) Unique 24 CG | Facebook
तभी से ही अमान ने दुनिया भर के शो में अपनी परफॉर्मेंस दे रहे हैं. लंदन के वेम्बली एरिना में गाना गाकर, अरमान वहां भारतीय मूल के सबसे कम उम्र में अपनी परफॉर्मेंस देने वाले सिंगर बने.
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..👉 unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
अरमान मलिक को न केवल सिंगिंग बल्कि उनके लुक्स के लिए भी पसंद किया जाता है, सोशल मीडिया अरमान मलिक के लाखों फैंस हैं, जो लगातार उनकी तारीफ करते नजर आते हैं.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇