नूंह. हरियाणा के Nuh हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस दौरान कानून व्यवस्था कायम रहे इसके लिए शहर में धारा 144 लगा दी गई है. प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए आदेश दिए हैं कि आज जुम्मे की नमाज़ भी लोग अपने घरों की छत पर ही पढ़ें.
31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद लगातार कांग्रेस विधायक मामन खान का नाम आ रहा था. वहीं, सरकार की तरफ से नूंह में दो दिन के लिए इंटरनेट को बंद किया गया है. 16 सितंबर रात 12 बजे तक यहां पर नेट बंद रहेगा.
दो बार नोटिस देने पर भी जब मामन खान पुलिस के सामने पेश नहीं हुए तो गुरुवार देर रात नूंह पुलिस ने मामन खान को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे मामन खान को अदालत में पेश किया जाएगा. मामन खान की पेशी को लेकर शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है. अदालत और सचिवालय जाने वाले।रास्तों को भी सील किया गया है.
Anantnag में 48 घंटे से एंटी-टेरर ऑपरेशन जारी
मामन खान को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया गया और उसके बाद से अब जो तमाम तथ्य इस मामले में मामन खान के खिलाफ पुलिस ने जुटाए हैं, उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश कर मामन खान को पुलिस अपनी कस्टडी में लेने की मांग कोर्ट से कर सकती है.
मोनू मानेसर भी हुआ था गिरफ्तार
नूंह हिंसा मामले में लगातार पुलिस जांच में जुटी हुई है और इसी मामले में मोनू मानेसर की भी गिरफ्तारी पुलिस ने की थी, लेकिन उसके बाद कोर्ट की तरफ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. वहीं राजस्थान पुलिस ने उसे एक हत्या मामले में अपना आरोपी बताते हुए कोर्ट से अपील की और मोनू मानेसर को ट्रांजिस्ट रिमांड पर राजस्थान लेकर चली गई. फिलहाल, नूंह हिंसा मामले में जाँच और गिफ्तारी में एक बार फिर तेजी आई है. इसी कड़ी में अब कांग्रेस विधायक मामन खान की मुश्किलें आने वाले दिनों में और भी बढ़ सकती है.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें