दि
ल्ली में विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक आने वाले हैं। इसके साथ ही नई-नई योजनाओं की लॉन्चिंग और सियासी बयानबाजी जोरों पर है। इस बीच आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बड़ा आरोप लगाया है।यह भी पढ़ें…Merry Christmas. पीएम मोदी ने पूरे देश को दी बधाई, सबका साथ, सबका विकास का दिया संदेश
दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने ‘महिला सम्मान योजना’ और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने “संजीवनी योजना” के लिए शुरू किए गए रजिस्ट्रेशन को अवैध बताया है।दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि कुछ लोग सरकार की महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना जैसी कल्याणकारी पहल की घोषणा से परेशान हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगले कुछ दिनों में फर्जी केस बनाकर आतिशी जी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है। उसके पहले “आप” के सीनियर नेताओं पर रेड की जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि आज (25 दिसंबर 2024) दोपहर 12 बजे इस पर प्रेस कांफ्रेंस करूंगा।
महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं।
अगले कुछ दिनों में फ़र्ज़ी केस बनाकर आतिशी जी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है
उसके पहले “आप” के सीनियर नेताओं पर रेड की जायेंगी
आज 12 बजे इस पर प्रेस कांफ्रेंस करूँगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 25, 2024
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….