fbpx
  • Wed. Sep 27th, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    Asia Cup 2023 के लिए भारतीय टीम घोषित,जाने

    ByWev Desk

    Aug 21, 2023 #India, #news

    नई दिल्ली. Asia Cup 2023 के लिए आखिरकार टीम इंडिया घोषित हो गई. बीसीसीआई सेलेक्टर्स ने दिल्ली में हुई बैठक के बाद टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित की. इसके अलावा संजू सैमसन को बैकअप के तौर पर रखा गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम एशिया कप में उतरेगी. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को टीम में जगह मिली है. दोनों खिलाड़ी अभी चोट से उबर रहे हैं. तिलक वर्मा पहली बार वनडे टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिली है. हार्दिक पंड्या पहले की तरह उप-कप्तान हैं. पिछले साल हुए एशिया कप की बात करें, तो भारतीय टीम फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. टीम ग्रुप राउंड से बाहर हो गई थी. ऐसे में टीम इस बार अपने प्रदर्शन को सुधारना चाहेगी.

    एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में बतौर बैटर रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है. बतौर विकेटकीपर ईशान किशन और केएल राहुल शामिल किए गए हैं. ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. बतौर स्पिनर कुलदीप यादव में हैं. तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज एशिया कप के लिए टीम में चुने गए हैं. चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने वर्ल्ड कप की टीम को लेकर कहा कि 5 सितंबर को लिस्ट देनी है. ऐसे में हमारे पास अभी समय है. नंबर-4 को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि सिर्फ इसी जगह की बात नहीं है. नंबर-5 और नंबर-6 की जगह भी अहम है. ऐसे में हर खिलाड़ी के पास अच्छा करने का मौका है.

    भारत और पाकिस्तान एक ग्रुप में
    एशिया कप की बात करें, तो कुल 6 टीमें इसमें उतर रही हैं. भारत, पाकिस्तान और नेपाल एक ग्रुप में हैं जबकि दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं. टीम इंडिया अपने पहले मैच में 2 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी. 4 सितंबर को नेपाल से मुकाबला होना है. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-4 में जाएंगी. टूर्नामेंट के 4 मुकाबले पाकिस्तान में तो फाइनल सहित 9 मैच श्रीलंका में होने हैं. पीसीबी टूर्नामेंट का आयोजक है, लेकिन बीसीसीआई ने टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था. इस कारण टूर्नामेंट के मुकाबले 2 देशों में कराए जा रहे हैं.

    CM साहब दे रहे थे बयान, तभी अचानक उनके पैर तक पहुंचा सांप

    पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच
    टूर्नामेंट का पहला मैच 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच होना है. सुपर-4 के मुकाबले 6 सितंबर से शुरू होंगे. यहां हर टीम को 3 मैच खेलने हैं. टॉप-2 टीमों के बीच 17 सितंबर को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा. श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है. भारत ने सबसे अधिक 7 बार तो श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा किया है. पाकिस्तान की टीम अब तक 2 ही टाइटल जीत सकी है.

    एशिया कप के लिए भारतीय टीम
    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व).

    देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

    Unique 24 CG – YouTube

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights