कानपुर:- उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां, 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही घर में करोड़ों की चोरी कर ली। छात्र के खिलाफ उसके पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घर से लगभग 1 करोड़ रुपये की चोरी की गई थी।
गलत संगत में पड़ गया था नाबालिग
यह पूरा मामला जिले के पनकी थाना क्षेत्र का है। चार दिन पहले पनकी निवासी जूता कारोबारी ने थाने में बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें कारोबारी ने कहा कि 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला उनका बेटा गलत संगत में पड़ गया है और आए दिन खराब आचरण करता है। कारोबारी का कहना है कि घर खाली देखकर मेरे बेटे ने अपने 7 दोस्तों के साथ मिलकर तकरीबन 1 करोड़ रूपए की चोरी कर ली और फरार हो गया।
संपत्ति से बेदखल करने की धमकी
पीड़ित ने बेटे समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है, जबकि दो लड़कों के नाम अज्ञात थे। कारोबारी ने कहा कि उनका बेटा आए दिन शराब और सिगरेट का सेवन करता था। मेरे लाख समझाने के बावजूद वो नहीं माना। जिन लोगों से मैं दूर रहने की चेतावनी देता वो उन्हीं के साथ घूमता रहता था। एक दिन मेरे एक दोस्त ने कहा कि अपने बेटे को डराने के लिए कह दो कि तुमको संपत्ति से बेदखल कर दिया है। जिसके बाद उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
यह भी पढ़े …
पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होते ही हमने छानबीन शुरु कर दी और उसके घर के आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कारोबारी के बेटे को 3 दोस्तों के साथ होटल से गिरफ्तार किया है। सभी होटल में अय्याशी कर रहे थे। उनके कब्जे से चोरी का सारा समान बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि संपत्ति से बेदखल करने की बात से कारोबारी का बेटा नाराज था इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी के बाकि दोस्तों की तलाश जारी है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….