Site icon unique 24 news

Bangalore : ताश के पत्तों की तरह ढेर हुई निर्माणाधीन बिल्डिंग, 3 मजदूरों की मौत, CCTV वीडियो देख रहे जाएंगे हैरान

Bangalore : ताश के पत्तों की तरह ढेर हुई निर्माणाधीन बिल्डिंग, 3 मजदूरों की मौत, CCTV वीडियो देख रहे जाएंगे हैरान

बेंगलुरु: कर्नाटक में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बेंगलुरु सहित प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। भारी बारिश के बीच बेंगलुरु के बाबूसापल्या में मंगलवार को एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। मलबे में दबे 14 को रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

वहीं मकान गिरने के समय का वीडियो भी सामने आया है। ये वीडियो घटनास्थल के पास ही मौजूद किसी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयाय, जो अब सामने आया है। वीडियो में पूरी मकान को एक साथ गिरते हुए देखा जा सकता है। घटना का वीडियो देखकर हर कोई हैरान है। वहीं घटना के दौरान मकान में काम चल रहा था और वहां पर कई सारे मजदूर भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें…IAS officers: त्योहारी सीजन में तबादलों का दौर जारी,IAS अधिकारियों का फेरबदल, यहां देखें लिस्ट

CM-DCM ने लिया हालात का जायजा

मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से हालात का जायजा लेने के बाद राहत कार्य तेज करने और सभी घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। डीसीपी देवराज ने सीएम और डीसीएम को बताया कि अभी भी मलबे के अंदर 17 लोगों के फंसे होने की संभावना है। इसलिए बचाव और राहत कार्य तेज कर दिया गया है। बता दें कि कर्नाटक में तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। इसकी वजह से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version