Site icon unique 24 news

BB 19: कंटेस्टेंट्स के बीच तनाव का माहौल, आखिर कौन होगा नॉमिनेट?

वेब-डेस्क :- दिन-पे-दिन पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 दिलचस्प होता जा रहा है। कंटेस्टेंट्स के बीच की नोकझोंक और एक-दूसरे के प्रति बयानबाजी दर्शकों का ध्यान खींच रही है। अब शो का एक नया प्रोमो लॉन्च हुआ है, जिसमें बिग बॉस 19 के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच काफी तनाव का माहौल दिख रहा है। क्योंकि नॉमिनेशल का एलान होने वाला है। आइए देखें क्या है नया प्रोमो।

वक्त किसपर पड़ता है भारी ?
जियो हॉटस्टार पर बिग बॉस 19 का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है। इसमें बिग बॉस कहते हैं, ‘आपने वक्त की गिनती कर ली, अब देखते हैं वक्त किसपर भारी पड़ता है। ये सुनते ही सभी कंटेस्टेंट्स में तनाव का माहौल बना हुआ दिख रहा है।

https://www.instagram.com/reel/DOX3eqyigqL/?utm_source=ig_embed&ig_rid=8ec8879e-a69e-4ac7-9641-21f6ab2df91d

किसकी कुर्सी होगी कमज़ोर, देखना दिलचस्प
आगे प्रोमो में तान्या मित्तल, मृदुल तिवारी, गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद के पुराने बयानों और आरोप-प्रत्यारपो को दिखाया जाता है। इसके बाद बिग बॉस कहते हैं, ‘जो जोड़ी 19 मिनट के अनुमान से दूर थी, वो जोड़ी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होते हैं।’ अब फैंस को बहुत जल्द नॉमिनेशन सदस्य के नाम पता लगने वाले हैं। ये दिखना दिलचस्प होगा कि किसकी कुर्सी होगी कमजोर।

यह भी पढ़े .. अनन्या पांडे ने मीडिया को पोज देने से किया इनकार – unique 24 news

यूजर्स ने बताई अपनी पसंद
नेटिजंस बिग बॉस 19 शो को लेकर अपनी पंसद बता रहे हैं। एक ने कहा कि वह सिर्फ फरहाना भट्ट और बसीर अली के लिए शो देख रहे हैं। वहीं कुछ ने तान्या मित्तल का नाम लिया। इसके अलावा अन्य यूजर्स भी अपनी पसंद बताते दिख रहे हैं।

ये कंटेस्टेंट्स आ रहे नजर
शो में टीवी एक्टर गौरव खन्ना, टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर, फिल्म एक्टर जीशान कादरी, सिंगर अमान मलिक, इंफ्लुएंसर आवेज दरबार, तान्या मित्तल के अलावा कई प्रतियोगी शामिल हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version