महाराष्‍ट्र में कैबिनेट विस्‍तार से पहले एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने लिया ये बड़ा निर्णय

महाराष्‍ट्र में कैबिनेट विस्‍तार से पहले एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने लिया ये बड़ा निर्णय

महाराष्‍ट्र में कैबिनेट विस्‍तार से पहले एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने लिया ये बड़ा निर्णय

महाराष्ट्र में सरकार गठन में लटका हुआ है। मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा और गृह मंत्रालय समेत अन्‍य विभाग किसके खाते में आएंगे, इस पर सस्‍पेंस बरकरार है। इस अनिश्चितता के बीच डिप्‍टी सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने बड़ा फैसला कर लिया है।

दरअसल, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने ये निर्णय लिया है कि पिछली महायुति सरकार के तीन मंत्रियों को नए मंत्रीमंडल में शामिल नहीं किया जाएगा। आइए जानते हैं शिंदे शिवसेना आखिर ये निर्णय क्‍यों लिया?

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के एक करीबी विश्वासपात्र और पार्टी के एक विधायक ने कुछ मंत्रियों के बारे में कई विधायकों ने चिंता जताई है। पिछली सरकार के तीनों मंत्रियों के प्रदर्शन और उनके खिलाफ मिली शिकायतों के बाद पार्टी प्रमुख एकनाथ शिंदे ने उन्‍हें कैबिनेट में शामिल ना करने का निर्णय लिया है। शिंदे इस बार मंत्रीमंडल में नए चेहरों को शामिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें…Putin को अचानक ये क्या हो गया? भारत को लेकर कहा कुछ ऐसा, मोदी भी सुनकर हो जाएंगे हैरान!

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार ये शिकायतें पार्टी विधायकों, खासकर कोंकण, पश्चिमी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा क्षेत्रों के विधायकों को लेकर है। जिन्‍हें मंत्रीमंडल में शामिल नहीं करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि इन नेताओं के नामों का खुलासा नहीं किया गया है।

शिरशाट बोले- शिंदे साहब लेंगे फैसला

वहीं शिवसेना नेता शिरसाट ने पिछली सरकार के कुछ पूर्व मंत्रियों के खिलाफ शिकायतों पर बात करते हुए कहा, “ऐसी शिकायतें शिंदे साहब तक पहुंची होंगी। वह पार्टी के मुख्य नेता हैं और इस मामले पर निर्णय वही लेंगे।”

मंत्रीमंडल के विस्‍तार से पहले फडणवीस और पवार दिल्‍ली पहुंचे

बता दें महाराष्‍ट्र के सत्‍तारूढ़ महायुति गठबंधन में पॉवर शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल हो चुका है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। हालांकि, एकनाथ शिंदे उनके साथ नहीं गए।

दिल्‍ली क्‍यों नहीं गए डिप्‍टी सीएम शिंदे?

वहीं एकनाथ शिंदे कार्यालय के अनुसार दिल्ली में डिप्‍टी सीएम एकनाथ शिंदे का कोई निर्धारित कार्यक्रम नहीं था। उन्‍होंने ये भी बताया कि सीएम फडणवीस और डिप्‍टी सीएम अजित पवार की दिल्‍ली यात्रा नई सरकार के गठन के बाद पारंपरिक दौरा है, जिसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति से मुलाकात किया जाना शामिल है।

कब होगा मंत्रीमंडल का विस्‍तार?

शिवसेना विधायक और प्रवक्ता संजय शिरसाट के अनुसार, महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार 14 दिसंबर को राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले ही तय हो जाने की उम्मीद है। शिरसाट ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने पुष्टि की है कि 16 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र से पहले मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

देश दुनियां