
मनोरंजन डेस्क :- सोहम शाह ने ‘भीमा भारती’ के किरदार को लाया वापस, उनको ‘महारानी’ सीजन 1 में ‘भीमा भारती’ के अपने किरदार के लिए दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिला है। अभिनेता को सीरीज में शुरू से ही अपनी ऑर्ट का बेस्ट प्रदर्शन देते देखा गया है और तब से ही दर्शक इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें…..👉 (9) Unique 24 CG | Facebook
हाल ही में टैलेंटेड अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर महारानी सीजन 2 से ‘भीमा भारती’ के अपने किदार की पहली तस्वीरें साझा करके अपने फैंस के लंबे इंतजार पर विराम लगाते हुए देखा है। उन्होंने कैप्शन दिया –
यह भी पढ़ें…. 👉 शर्माजी नमकीन से जारी हुआ लेटेस्ट ट्रैक – unique 24 News (unique24cg.com)
“भीमा भारती वापस आ गया है! स्वागत नहीं करेंगे इनका? Maharani #Season2 #ComingSoon”
अपनी अलग-अलग और बहुमुखी भूमिकाओं को दिखाते हुए, सोहम भीमा भारती के साथ ‘महारानी 2’ में शानदार वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसकी शूटिंग वह कई जगहों पर कर रहे हैं। इसके अलावा, सोहम के पास रीमा कागती की ‘फॉलन’ भी पाइपलाइन में है।
कला धर्म एवं संस्कृति सहित देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇