
महासमुंद :- महासमुंद जिले के कुंज बिहारी गढ़फुझर बसना के ईट-भट्ठे मे बडा हादसा हो गया है, जिसमें भट्टे की आग से उड़ने वाले धुएं से दम घुटने से 5 मजदूरों की मौत हो गई है | एक मजदूर हो गया है, सभी मृतक व घायल गढफुझलर के निवासी है |
यह भी पढ़ें……Vastu tips:घर की सुख-समृद्धि के लिए लगाए ये पौधा – (unique24cg.com)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल मजदूर का इलाज बसना सरकारी अस्पताल मे चल रहा है, गौरतलब है कि ईट भट्ठे मे ईट पकाने का ठेका मजदूर लिये थे । ईट पकाने के लिए ईट को रचने के बाद उसमे आग लगा कर मजदूर ईट के उपर ही सो गये थे जिससे ये हादसा हुआ है। सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक ईट भट्ठा भी अवैध संचालित था, बरहाल बसना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच मे जुटी है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें