Whatsapp की बड़ी कार्रवाई, भारत में 84 लाख से ज्यादा अकाउंट्स पर लगाया बैन, जानें वजह
Whatsapp: व्हाट्सऐप ने फेक न्यूज और अभद्र भाषा के खिलाफ कठोर कदम उठाए हैं. मेटा के इस प्लेटफॉर्म ने अपनी मासिक रिपोर्ट में बताया है कि अगस्त में भारत में 84 लाख अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया गया है.
ऐसे में यूजर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दुरुपयोग को रोकने के लिए ये कार्रवाई की गई है. संदिग्ध अकाउंट्स की पहचान के लिए वॉट्सऐप मशीन लर्निंग और डाटा एनालिटिक्स को इस्तेमाल करती है. इससे प्लेटफॉर्म को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है.
यह भी पढ़ें…Diwali 2024: कब मनाएं दिवाली 31 अक्टूबर या 1 नवंबर? विद्वानों ने की बड़ी घोषणा
व्हाट्सऐप की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अगस्त के महीने में 84.58 लाख अकाउंट्स को बैन कर दिया है. इनमें से 1,661,000 खातों को बिना शिकायत के बैन किया गया है. यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के अनुसार की गई है. इसमें नीतियों का उल्लंघन करने वाले और अवैध गतिविधियों में शामिल अकाउंट्स को पूरी तरह बैन कर दिया गया है. बता दें कि व्हाट्सऐप अवेध गतिविधियों को बढ़ावा नहीं देता है और कुछ सस्पेक्ट देखने पर उस पर एक्शन लेता है. हर साल ऐसे अकाउंट्स पर कार्रवाई कर उसे हमेशा के लिए बैन कर दिया जाता है,
अक्टूबर के महीने में इतने अकाउंट्स बैन
अक्टूबर के महीने में अब तक 16.61 लाख अकाउंट्स को बैन कर दिया गया है. बता दें कि व्हाट्सऐप का ऑटोमेटिक सिस्टम संदिग्ध गतिविधियों की पहचान करती है और फिर उसे बैन कर देती है.
इस एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
बता दें कि केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 2021 में IT नियम लागू किया था. इसके तहत 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक रिपोर्ट जारी करना अनिवार्य है. इस रिपोर्ट में यूजर्स की शिकायतें और उन पर की गई कार्रवाई का हर डिटेल मेंशन होता है. यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 के नियम 4(1)(D) और नियम 3A(7) के तहत की गई जाती है. ये यूजर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए लागू किया गया है.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….