fbpx
  • Thu. Sep 21st, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    भारत में सीमा हैदर की एंट्री पर हुई बड़ी कार्रवाई

    नई दिल्ली। सीमा हैदर भले ही मणिपुर की घटना के बाद चर्चा में पीछे रह गई है, लेकिन सरकार सीमा हैदर के मामले में शांत नहीं है. सीमा हैदर के अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने पर कार्रवाई करते हुए भारत-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा करने वाली एसएसबी के एक इंस्पेक्टर और एक जवान को निलंबित कर दिया है.

    पाकिस्तान की सीमा हैदर नेपाल से बस के जरिए ग्रेटर नोएडा आई. बस में सीमा अपने चार बच्चों के साथ सवार थी. ऐसे में जांच में लापरवाही बरतने पर एसएसबी की 43वीं बटालियन के इंस्पेक्टर सुजीत कुमार वर्मा और हेड कॉन्स्टेबल चंद्र कमल कलिता को निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ पूर्ण अदालती जांच प्रक्रिया शुरू होगी.

    13 मई को जिस दिन सीमा हैदर बस के जरिए भारत आई थी, उस दिन ड्यूटी पर मौजूद अन्य कर्मियों की भूमिका के अलावा, घटना के उन सभी पहलुओं की अब जांच की जाएगी जो प्रारंभिक जांच के दौरान शामिल नहीं थे. खास बात है कि सीमा हैदर अवैध तरीके से भारत आई.

    फर्जी वेबसाइट के जरिये जाली आधार और पैन कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

    पबजी गेम के जरिए मिले थे सचिन और सीमा
    बता दें कि पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर पबजी गेम खेलने के दौरान रबूपुरा के रहने वाले सचिन के संपर्क में आ गई थी, और दोनों में प्यार हो गया था. अपने प्यार को पाने के लिए सीमा हैदर अवैध तरीके से भारत की सीमा में प्रवेश करके 13 मई को रबूपुरा आकर रहने लगी थी.

    छह जुलाई को सूचना पर पुलिस ने सीमा और सचिन को गिरफ्तार किया था. डेढ़ महीने तक सीमा अवैध तरीके से रबूपुरा में रही और स्थानीय एजेंसी को भनक तक नहीं लगी. अब वह न्यायालय से जमानत मिलने के बाद रबूपुरा स्थित सचिन के घर पर रह रही है.

    देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

    Unique 24 CG – YouTube

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights