
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत करसिया विधानसभ क्षेत्र के ग्राम चपले पहुंचे। जहाँ जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।
यह भी पढ़े- https://unique24cg.com/cm-baghel-gave-strict-instructions-to-the-officers/
इसके आलावा हरदिया मरार पटेल समाज ने मुख्यमंत्री को सब्जियों से तौला और जनकल्याकारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..👉 unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
वहीं CM ने गांव के लोगों को बड़ी सौगात देते हुए कई अहम घोषणाएं भी किए।
- चपले में खुलेगा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल
- काली माता मेला के प्रतिवर्ष आयोजन हेतु 10 लाख रूपए की स्वीकृति
- पुलिस सहायता केंद्र चपले का पुलिस चौकी में उन्नयन
- कोतरा में पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना
- चपले में नवीन सामुदायिक भवन एवं पीडीएस भवन का निर्माण
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरसिया में सोनोग्राफी एवं सीटी स्कैन जांच की सुविधा
- खरसिया में बालक बालिक ओबीसी छात्रावास का निर्माण
- नहरपाली समपार में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇