Site icon unique 24 news

BIG BREAKING : लक्ष्मी राजवाड़े की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं मंत्री…

 बलरामपुर। महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं. कुसमी जा रही मंत्री की गाड़ी को ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मंत्री के सुरक्षित होने पर उनके साथ चल रहे लोगों ने राहत की सांस ली.

जानकारी के अनुसार, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने काफिले के साथ कुसमी जा रही थीं. इस दौरान राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चारगढ़ के पास क्लिंकल लोड ट्रक ने गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी. इसके साथ एक के बाद एक काफिले की गाड़ियां टकराती गईं. दुर्घटना होते ही अफरा-तफरी की स्थिति बन गई.

यह भी पढ़ें…CG NEWS: दो जगहों पर अवैध शराब बेच रहे दो आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि इसके पहले शुक्रवार को कृषि मंत्री रामविचार नेताम बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त सड़क हादसे में घायल हो गए थे. उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर लाया गया. रायपुर-बेमेतरा मार्ग पर जेवरा गांव के पास पिकअप से भिड़ंत के बाद मंत्री की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे. हादसे में मंत्री रामविचार नेताम बेहोश हो गए थे, वहीं उनके सहयोगी धीरज को गंभीर चोटें आई थी.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version