Site icon unique 24 news

अरविंद केजरीवाल की बड़ी सौगात, अब महिलाओं को हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपये, चुनाव बाद हो जाएंगे डबल

अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल की बड़ी सौगात, अब महिलाओं को हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपये, चुनाव बाद हो जाएंगे डबल

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली की महिलाओं से आप की सरकार ने जो वादा किया था, उसे अब पूरा किया गया है.केजरीवाल ने आज गुरुवार (12 दिसंबर) को ‘महिला सम्मान योजना” की घोषणा की है. सुबह दिल्ली कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजूरी मिली, जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी के ऑफिस में इसका ऐलान किया.

इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने सरकार एक हजार रुपये ट्रांसफर करेगी. यही नहीं अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि चुनाव के बाद महिलाओं को एक हजार की जगह 2100 रुपये देंगे. इस योजना के लिए कल (13 दिसंबर) से महिलाएं रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं.

इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज मैं दो बड़ी घोषणाएं करने जा रहा हूं और यह दोनों दिल्ली की माताओं-बहनों के लिए है. हमने वादा किया था कि हर महीने महिलाओं के खाते में 1000 रुपये डालेंगे. आज कैबिनेट ने इसे पास कर दिया है. महिलाओं को इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसका रजिस्ट्रेशन हो गया उनके अकाउंट में हजार रुपये हर महीने आने शुरू हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें…ऐसे कौन करता है भाई! पहले धमकाया, फिर शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए बुलाया, जिनपिंग को लेकर ट्रंप का अजब-गजब अंदाज

केजरीवाल ने आगे कहा, “हम इसे बीते अप्रैल में शुरू करने वाले थे, लेकिन इन लोगों ने दुर्भाग्यवश गलत केस में मुझे जेल भेज दिया. जेल में मैं 6-7 महीने रहा और बाहर आने के बाद इस स्कीम को लागू करने में आतिशी के साथ लगा था. आज ये लागू हो गई है. इस योजना में सरकार का खर्चा नहीं होगा बल्कि दिल्ली सरकार को बरकत होगी.

आप संयोजक ने कहा, “BJP वाले कह रहे हैं कि इसके लिए पैसे कहां से आएंगे? ये तब भी कहते थे, जब पहले हमने 2013 में बिजली फ्री करने की बात कही थी और हमने फ्री करके दिखाई. मैं जादूगर हूं. मुझे अकाउंट चलाना आता है. पैसे कहां से आएंगे और कैसे देने हैं, यह मुझे आता है इसकी चिंता तुम मत करो.”

उन्होंने कहा कि आज हम लोग ऐलान कर रहे हैं, कल से रजिस्ट्रेशन होगा और फिर 2100-2100 रुपये मिलेंगे.

दरअसल, इस साल दिल्ली बजट के दौरान तत्कालीन वित्त मंत्री आतिशी ने महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी. अपने कई चुनाव प्रचार और पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल इसका जिक्र कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि जल्द ही योजना के लिए पंजीकरण शुरू होगा.

बता दें दिल्ली में करीब 67 लाख महिलाएं हैं, जिसमें से करीब 38 लाख महिलाएं इस योजना के लिए पात्र होंगी. इन सभी महिलाओं को महिला सम्मान निधि देने पर करीब 4000 करोड़ से अधिक का बोझ वित्त विभाग पर अतिरिक्त पड़ेगा.

मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए क्या है पात्रता?

  • महिला को दिल्ली का आधिकारिक वोटर होना चाहिए.
  • महिलाओं की सालाना आय 2.50 लाख रुपये तक या उससे कम होनी चाहिए.
  • महिलाओं की उम्र 18 साल से अधिक और 60 साल से कम होनी चाहिए.
  • महिला के नाम पर कोई भी चार पहिया वाहन है तो वह योजना के लिए पात्र नहीं मानी जाएगी.

अरविंद केजरीवाल का बड़ा दांव
इससे पहले मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ पार्टियों ने इस तरह की योजना लाकर महिला वोट बैंक को अपने पक्ष में किया है. ऐसे में अब आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को भी उम्मीद है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘महिला सम्मान योजना’ से उनकी पार्टी को फायदा हो सकता है.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version