Site icon unique 24 news

बड़ी खबर : चुनाव आयोग हुआ सख्‍त, 1,752 ‘भ्रामक’ सोशल मीडिया पोस्ट हटाने का दिया आदेश

बड़ी खबर : चुनाव आयोग हुआ सख्‍त, 1,752 ‘भ्रामक’ सोशल मीडिया पोस्ट हटाने का दिया आदेश

महाराष्‍ट में 20 नवंबर को विधान सभा चुनाव के लिए मतदान होगा। भाजपा के प्रतिनिधित्‍व वाले महायुति गठबंधन का मुकाबला शिवसेना और उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी वाले महाविकास अघाड़ी गठबंधन से होगा।विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों के बीच एक दिलचस्प लड़ाई शुरू हो चुकी है। वहीं चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने भी तैयारियां तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें…Festive season में रिकॉर्ड तोड़ रहा Gold, पहली बार इतने हाई लेवल पर पहुंची कीमत

इसी के तहत महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को नोटिस भेजकर कुल 1,752 पोस्ट हटाने का आदेश दिया है। जिनमें फर्जी खबरें भी शामिल थीं। ये खबरें वोटरों के बीच भ्रम पैदा करने वाली थीं।

चुनाव आयोग द्वारा चुनाव अवधि के दौरान सोशल मीडिया पर निष्पक्ष डिजिटल वातावरण बनाए रखने के लिए सक्रिय रुख अपनाने के कारण संबंधित सोशल मीडिया संस्थाओं को नोटिस जारी किए गए। गलत सूचनाओं से निपटने और वोटरों की भावनाओं के किसी भी संभावित हेरफेर को रोकने के उद्देश्य से ये भ्रामक पोस्‍ट डिलीट करने का आदेश दिया है।

चुनाव अधिकारियों द्वारा की गई सख्‍ती के तुरंत बाद सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से संबंधित 300 से अधिक भ्रामक पोस्ट हटा दिए हैं।कई सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 79(3)(बी) के मार्गदर्शन में काम किया, जो कानून प्रवर्तन एजेंसियों को उन सामग्रियों को हटाने का अनुरोध करने का अधिकार देता है जो नियमों का उल्लंघन कर सकती हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version