Site icon unique 24 news

‘टाइगर किंग’ की दस्तक से दहशत का मौहोल, वन विभाग का हाई अलर्ट

पाण्डुका।  गरियाबंद ज़िले के पाण्डुका रेंज में इन दिनों जंगल का ‘टाइगर किंग’ खौफ का कारण बना हुआ है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के नागझर जंगल में बाघ की सक्रिय मौजूदगी दर्ज की गई है। स्थानीय लोगों और वनकर्मियों द्वारा बाघ के पैरों के ताज़ा निशान कई स्थानों पर देखे गए हैं।

बाघ की दस्तक के बाद पाण्डुका वन विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दर्जनों गांवों में बिग-हाई अलर्ट जारी कर दिया है। वन विभाग की टीमें लगातार गश्त पर हैं और गांव वालों को जंगल की ओर न जाने की सख्त हिदायत दी गई है।

ग्रामीणों से अपील

जंगल या खेतों की ओर अकेले न जाएं।

बच्चों और मवेशियों को खुले में न छोड़ें।

किसी भी बाघ की गतिविधि दिखे तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें।

यह भी पढ़े .. विसर्जन जुलूस: भक्ति के बीच चोरों का तांडव,100 से अधिक मोबाइल चोरी – unique 24 news

वन विभाग अधिकारी ने बताया कि ‘टाइगर किंग’ की पहचान और उसकी गतिविधियों की निगरानी के लिए कैमरा ट्रैप और ड्रोन सर्विलांस की भी तैयारी की जा रही है। इस समय क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है, लोग डरे हुए हैं, लेकिन वन विभाग पूरी सतर्कता से काम कर रहा है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version