Site icon unique 24 news

CG कोयला घोटाले में बड़ा अपडेट: नवनीत तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत

रायपुर :- छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला घोटाले के मामले में बड़ा फैसला सामने आया है। जिसमें आरोपी नवनीत तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। नवनीत पिछले 4 महीने से रायपुर जेल में न्यायिक हिरासत में था।

मिली जानकारी के अनुसार नवनीत तिवारी, कथित कोयला घोटाले के मुख्य आरोपी नवनीत सूर्यकांत तिवारी का रिश्ते में भाई माना जाता है। जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) सुर्यकांत की बेंच ने यह फैसला सुनाया और पीड़ित को राहत प्रदान की।

यह भी पढ़े …गडचिरोली में 82 लाख के 11इनामी माओवादी DGP के समक्ष आत्मसमर्पित – unique 24 news

आरोपी के अधिवक्ता शशांक मिश्रा ने रखे मजबूत तर्क

नवनीत तिवारी की ओर से अधिवक्ता शशांक मिश्रा ने पक्ष रखते हुए बताया कि गिरफ्तारी में प्रक्रियागत त्रुटियां थीं और मामले में पर्याप्त ठोस प्रमाण नहीं हैं। बचाव पक्ष के तर्कों पर विचार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जमानत मंजूर कर ली।

कोयला घोटाले से जुड़े कई मामलों में लगातार जांच जारी है। ऐसे में नवनीत तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत को मामले की दिशा पर प्रभाव डालने वाला कदम माना जा रहा है। फिलहाल जमानत आदेश जेल प्रशासन तक पहुँचने के बाद नवनीत तिवारी की रिहाई की प्रक्रिया शुरू होगी। इस फैसले ने मामले में नया मोड़ ला दिया है और आने वाले दिनों में इसके दूरगामी प्रभाव देखे जा सकते हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version