fbpx
  • Wed. Sep 27th, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    BIHAR NEWS:पत्रकार की हत्या मामले में 4 संदिग्ध हिरासत में

    ByWev Desk

    Aug 19, 2023 #India

    पटना। BIHAR NEWS:पत्रकार विमल यादव की हत्या मामले में बिहार पुलिस ने 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पत्रकार के पिता ने मामले में 8 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज करवाई थी. पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपियों की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

    पूर्णिया प्रमंडल के IG सुरेश चौधरी ने कहा कि इसमें मामले में स्पेशल टीम का गठन किया गया है. 4 अलग-अलग टीम इस मामले में शामिल सभी आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में कहा है कि पत्रकार विमल यादव की उसके पड़ोसियों के साथ पुरानी दुश्मनी थी. आशंका है कि इसी मामले को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है. वहीं दिवंगत पत्रकार के परिजनों का आरोप है कि सुपौल जेल में बंद रूपेश ने ही सुपारी देकर हत्या की साजिश रची थी.

    फेमस एक्टर ‘Pawan Singh’ का हार्ट अटैक के चलते निधन

    भाई की हत्या के थे मुख्य गवाह
    पत्रकार विमल यादव के परिजनों का कहा कि 4 साल पहले यानी अप्रैल 2019 में विमल यादव के छोटे भाई गब्बू यादव की हत्या कर दी गई थी. उस वक्त गब्बू यादव बेलसरा पंचायत के सरपंच थे. विमल अपने भाई की हत्याकांड के मुख्य गवाह थे. केस में विमल की मुख्य गवाही होनी थी. अचानक उनकी हत्या कर दी गई. परिजनों का कहना है कि जिसने गब्बू यादव की हत्या करवाई, उसने ही विमल की हत्या की सुपारी दी है. गवाही के बाद आरोपी को डर था कि उसे उम्रकैद की सजा न हो जाए, इसलिए बचने के लिए उसने ऐसा किया.

    देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

    Unique 24 CG – YouTube

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights