
कर्तिक आर्यन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। कार्तिक आर्यन का जन्म 22 नवंबर 1988 को ग्वालियर में हुआ था। अभिनेता आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे है। कार्तिक आर्यन बॉलीवुड में चॉकलेट व्वाय के नाम से जाने जाते है। हिंदी सिनेमा में यंग स्टार के बीच अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाले कार्तिक आर्यन को लोगों ने अक्सर फिल्मों मे लवी-डवी किरदार में ही दिखे है। अभिनेता का पूरा नाम कार्तिक आर्यन तिवारी है। आइए जानते है एक्टर के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-
यह भी पढ़ें –https://unique24cg.com/puja-vidhi-worship-hanuman-ji-like-this-on-tuesday/
बहुत कम लोग जानते हैं कि कार्तिक आर्यन अपनी पहली फिल्म प्यार का पंचनामा-2 के वक्त अपनी बी-टेक के थर्ड ईयर में थे। लेकिन जब इन्हें इस फिल्म का ऑफर मिला तो इन्होंने अपने एग्जाम छोड़ दिए। हालांकि, बाद में एक्टर बी-टेक के एग्जाम दिए और डिग्री हासिल की। कार्तिक आर्यन के पिता का नाम मनीष तिवारी और माता का नाम माला तिवारी है। इनके माता पिता दोनों हि डॉक्टर है। कार्तिक आर्यन ने प्यार के पंचनामा के निर्देशक को फेसबुक पर देखा था जिसके बाद इन्होंने इनसे बात की और धीरे-धीरे इनकी बात आगे बढ़ी। प्यार का पंचनामा-2 के शूटिंग के दौरान एक्टर आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे इसलिए एक किराए के अपार्टमेंट में 12 लोगों के साथ रहते थे।
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने प्यार का पचनामा, आकाशवाणी, सिलवट, सोनू की टीटू की स्वीटी, गेस्ट इन लंदन, लुका छुपी, पति, पत्नी और वो, भूल भूलैया जैसी शानदार फिल्मों में अपना प्रदर्शन दिखाया है। इसके साथ ही कार्तिक आर्यन हेरा फेरी 3 में दिखने वाले है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें