Site icon unique 24 news

सोमवार को भाजपा की बैठक: सामने आएगा दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम

नई दिल्ली :- दिल्ली भाजपा के विधायक दल की बैठक सोमवार 17 फरवरी को दिल्ली भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर तीन बजे के करीब हो सकती है। इस बैठक में पार्टी के जीते हुए विधायकों से मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी राय पूछी जा सकती है। संभव है कि विधायकों की बैठक में पार्टी के आलाकमान द्वारा तय किए गए चेहरे पर सर्वानुमति बनाने की कोशिश की जाए। इसके बाद में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम सामने आ सकता है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पहले भी की थी बैठक
इसके पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा के सभी महामंत्रियों से बैठक कर दिल्ली के नए चेहरे के बारे में बातचीत की थी। माना जाता है कि इस बैठक में सभी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए इस बात पर विचार किया गया था कि दिल्ली की कमान किसके हाथ में देनी चाहिए जो एक बेहतर विकासवादी चेहरा साबित हो सके और जो पार्टी की कमान लंबे समय तक दिल्ली में संभाल सके। ऐसे में किसी बड़े चेहरे के सामने आने की संभावना हो सकती है।

यह भी पढ़ें…

मुख्यमंत्री श्री साय ने श्रीमद्भागवत कथा में किया श्रीकृष्ण-सुदामा प्रसंग का श्रवण

लेकिन भाजपा अपने निर्णयों से लोगों को चौंकाने का काम करती रही है, ऐसे में दिल्ली मुख्यमंत्री के रूप में किसी का नाम कहने-बताने में पार्टी के नेता भी संकोच कर रहे हैं। लेकिन मोटे तौर पर यह अवश्य माना जा रहा है कि भाजपा अपने किसी निचले स्तर के कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाकर यह संदेश देने की कोशिश अवश्य करेगी कि उसकी पार्टी में कोई निचले स्तर का कार्यकर्ता भी सर्वोच्च पद पर पहुंच सकता है।

माना यही जाता है कि भाजपा इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर पूर्वांचली समीकरण, पंजाब को ध्यान में रखते हुए पंजाबी-सिख सरदार का समीकरण, पश्चिमी यूपी-हरियाणा-राजस्थान को देखते हुए जाट जैसे समीकरणों को साधने की कोशिश करेगी। एक बेहतर सामंजस्य के साथ वह इन सभी समीकरणों को साधने की कोशिश कर सकती है।

होने लगी थी आलोचना
दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए पांच फरवरी को मतदान हुए थे और आठ फरवरी को चुनाव परिणाम आए थे, जिसमें भाजपा ने रिकॉर्ड 48 सीटों पर जीत हासिल कर अकेले दम पर सरकार बनाने लायक बहुमत प्राप्त कर लिया था। परिणाम आने के बाद भी आठ-नौ दिनों तक सरकार न बन पाने को लेकर विपक्षी दलों ने भाजपा की आलोचना भी की थी।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version