web-desk :- भाजपा ने जीएसटी दरों में हुए बदलाव को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है। भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अगर विपक्षी दल को लगता है कि लोग जीएसटी सुधारों से खुश हैं तो वे प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए बैनर और होर्डिंग लगाकर इसका श्रेय लेने के लिए स्वतंत्र हैं।
देश में उत्सव का माहौल
पात्रा ने कहा कि कांग्रेस भी हमसे मांग करती है। उसने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सख्त कार्रवाई की मांग की थी। उन्हें पता है कि सिर्फ यही सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। वे मांग करते रह सकते हैं। हमें कोई आपत्ति नहीं है। मोदी जी उनकी सभी मांगें पूरी करेंगे जो जनहित में हैं।
कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर जीएसटी सुधारों की एकमात्र जिम्मेदारी लेने का आरोप लगाने पर पात्रा ने जवाब दिया कि कांग्रेस भी जीएसटी सुधारों का श्रेय लेना चाहती है? वो ले सकती है। हमने राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश या कांग्रेस को श्रेय लेने से नहीं रोका। हमने होर्डिंग, बैनर और उनके डिजाइन जारी कर दिए हैं। वे भी अपने बोर्डिंग-बैनर लगाकर धन्यवाद मोदी जी कह सकते हैं और श्रेय ले सकते हैं। यह श्रेय लेने की लड़ाई नहीं है। लोग खुश हैं। अगर उन्हें भी लगता है कि लोग खुश हैं, तो उन्हें भी अपने बैनर और होर्डिंग लगाकर उनका साथ देना चाहिए।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….