Site icon unique 24 news

जीएसटी दरों में हुए बदलाव को लेकर, कांग्रेस पर भाजपा ने कसा तंज

web-desk :- भाजपा ने जीएसटी दरों में हुए बदलाव को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है। भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अगर विपक्षी दल को लगता है कि लोग जीएसटी सुधारों से खुश हैं तो वे प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए बैनर और होर्डिंग लगाकर इसका श्रेय लेने के लिए स्वतंत्र हैं।

देश में उत्सव का माहौल

उन्होंने कहा कि जीएसटी के नवीनतम सुधारों से लोगों को वस्तुओं की कीमतों में कमी के साथ काफी राहत मिली है। विपक्षी पार्टी लगातार मांगें उठाती रहती है क्योंकि वह जानती है कि अगर वे जनहित में हों तो केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही उन्हें पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती होने से पूरे देश में उत्सव का माहौल है। कार, बाइक, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और दवाइयों सहित विभिन्न वस्तुओं की कीमतों में उल्लेखनीय कमी आई है। लोग खुश हैं।
कांग्रेस की ओर से जीएसटी सुधारों को सीमित, अपर्याप्त और बहुत देर से बताए जाने पर संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि पार्टी ने सत्ता में रहने के दौरान 75 वर्षों तक 17 प्रकार के कर लगाए और अपने शासन के दौरान लोगों को राहत प्रदान करने के लिए प्रणाली को सुव्यवस्थित करने के लिए कुछ नहीं किया। वह एक राष्ट्र, एक कर (व्यवस्था) नहीं ला सके। जीएसटी भाजपा के सत्ता में आने के बाद ही हकीकत बन सकी।
यह भी पढ़े … दुनिया की सबसे तेज प्रोडक्शन कार बनी इलेक्ट्रिक हाइपरकार – unique 24 news
कांग्रेस भी करती है मांग 

पात्रा ने कहा कि कांग्रेस भी हमसे मांग करती है। उसने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सख्त कार्रवाई की मांग की थी। उन्हें पता है कि सिर्फ यही सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। वे मांग करते रह सकते हैं। हमें कोई आपत्ति नहीं है। मोदी जी उनकी सभी मांगें पूरी करेंगे जो जनहित में हैं।

कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर जीएसटी सुधारों की एकमात्र जिम्मेदारी लेने का आरोप लगाने पर पात्रा ने जवाब दिया कि कांग्रेस भी जीएसटी सुधारों का श्रेय लेना चाहती है? वो ले सकती है। हमने राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश या कांग्रेस को श्रेय लेने से नहीं रोका। हमने होर्डिंग, बैनर और उनके डिजाइन जारी कर दिए हैं। वे भी अपने बोर्डिंग-बैनर लगाकर धन्यवाद मोदी जी कह सकते हैं और श्रेय ले सकते हैं। यह श्रेय लेने की लड़ाई नहीं है। लोग खुश हैं। अगर उन्हें भी लगता है कि लोग खुश हैं, तो उन्हें भी अपने बैनर और होर्डिंग लगाकर उनका साथ देना चाहिए।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version