दिल्ली में आज बीजेपी की हाईलेवल मीटिंग, उपचुनाव को लेकर 10 सीटों पर हो सकती है चर्चा

दिल्ली में आज बीजेपी की हाईलेवल मीटिंग, उपचुनाव को लेकर 10 सीटों पर हो सकती है चर्चा

दिल्ली में आज बीजेपी की हाईलेवल मीटिंग, उपचुनाव को लेकर 10 सीटों पर हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने को है। जिसको लेकर अब हलचल तेज हो गई है। हालांकि अभी चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इससे पहले सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। उपचुनाव से पहले आज बीजेपी की हाई लेवल मीटिंग होने जा रही है। इस बैठक में टिकट बंटवारे से लेकर कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें…DU के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार, नक्सलियों से संबंध होने के आरोप में 10 साल रहे जेल में

इस मीटिंग में यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है। गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा बैठक लेंगे। मीटिंग में शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन भी शामिल होंगे।

बता दें कि प्रदेश की करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मंझवा और सीसामऊ पर उपचुनाव होना है. इन सीटों में 5 समाजवादी पार्टी के पास थी तो RLD-निषाद पार्टी की एक-एक सीटें है, जबकि BJP की 3 सीटें हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव में जिस तरह से समाजवादी पार्टी ने BJP को चौंकाया उसे देखते हुए ये उपचुनाव योगी आदित्यनाथ के लिए अग्निपरीक्षा माने जा रहे हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

देश दुनियां