मुंबई: धारावी में मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने पहुंची BMC टीम, मचा बवाल

मुंबई: धारावी में मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने पहुंची BMC टीम, मचा बवाल


मुं
बई:
महाराष्ट्र में मुंबई के धारावी में शनिवार यानी आज महबूब-ए-सुबानिया मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने को लेकर तनाव फैल गया। कार्रवाई के लिए बीएमसी के टीम पहुंची थी, लेकिन विशेष समुदाय की भीड़ ने हंगामा कर दिया।लोगों ने चक्का जाम कर दिया। रास्ते पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं। कार्रवाई करने पहुंची नगर पालिका की गाड़ी समेत कई अन्य गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई।

हालात को बिगड़ते देख मौके पर भारी संख्या में पुलिसवालों को तैनात कर दिया गया है। हालांकि पुलिस अधिकारी बीएमसी अधिकारियों के साथ मिलकर मुस्लिम समुदाय के नेताओं से मामले पर चर्चा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें…कहीं चिकन, कहीं मटन-मछली, भारत के इन 5 मंदिरों में मिलता मांसाहारी प्रसाद!

क्या है मामला

दरअसल, मुंबई के धारावी के 90 फीट रोड पर 25 साल पुरानी सुभानिया मस्जिद है। मस्जिद के कुछ हिस्सा बीएमसी के मुताबिक अवैध है। इसे आज गिराया जाना था। जानकारी होने पर बीएमसी के अधिकारियों की कार्रवाई से पहले ही मुस्लिम समाज के लोग कल रात से ही सड़कों पर आ गए। पूरा रास्ता जाम कर दिया।

मुस्लिम समुदाय का क्या कहना है

मामले में मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि यह मस्जिद बहुत पुरानी है। इसे किसी भी स्थिति में तोड़ने नहीं दिया जाएगा। उधर हालात को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। धारावी में स्थिति तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस अधिकारी ओर बीएमसी अधिकारी साथ मिलकर मुस्लिम समुदाय के नेताओं से मामले पर चर्चा कर रहे हैं।

कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री से सकारात्मक बातचीत हुई। उन्होंने कहा की वे संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे और आश्वासन दिया कि तोड़ने की कार्यवाही पर रोक लगा दी जाएगी।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

देश दुनियाँ