Site icon unique 24 news

BREAKING: सभी संविदा कर्मचारी होंगे नियमित, मंत्री ने किया ऐलान

BREAKING: सभी संविदा कर्मचारी होंगे नियमित, मंत्री ने किया ऐलान

जयपुरः लंबे समय से नियमितीकरण की आस में बैठे राजस्थान के हजारों संविदा कर्मचारियों के लिए एक बार फिर खुशखबरी आई है। भजनलाल सरकार में जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने एक बार फिर चुनावी वादे को दोहराते हुए संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का ऐलान किया है। डीडवाना जिले के दौरे पर पहुंचे मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में चार लाख नौकरी देने का जो वायदा किया है, वो हम पूरा करेंगे। इसके अलावा संविदा कर्मियों को नियमित करने की जो घोषणा सरकार ने की है, उसे भी हम पूरा करेंगे। चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है वो कार्य पूरा करती है। हमारी सरकार, पूर्ववर्ती सरकार की तरह नहीं है, जो पांच साल पूरे होने पर भी घोषणाएं पूरी नहीं कर पाएं।

यह भी पढ़ें…स्क्रैप पॉलिसी: 15 साल बाद भी तुम्हारी कार बेकार नहीं होगी! आपके लाभों को देख रही सरकार

राजस्थान के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी डीडवाना जिले के प्रभारी मंत्री है। वे बीते दिनों जिले के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग जल्द ही 25000 कार्मिकों की भर्ती करेगा। इसके लिए हम विज्ञप्ति जारी करने वाले हैं। चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है वो कार्य पूरा करती है । हमारी सरकार, पूर्ववर्ती सरकार की तरह नहीं है, जो पांच साल पूरे होने पर भी घोषणाएं पूरी नहीं कर पाएं। मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा की हमारी सरकार, प्रदेश में सड़कों की स्थिति सुधारने को लेकर गंभीर है। इसके लिए बजट भी आवंटित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हम संविदा कर्मचारियों को वादे के मुताबिक नियमित करेंगे।

अधिकारियों को ली बैठक

इस दौरान प्रभारी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने नगर परिषद सभागार में जिले भर के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली, जिसमे प्रदेश सरकार की बजट घोषणाओं की क्रियान्वित पर चर्चा कर निर्देशित किया। साथ ही कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी घोषणाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध रूप से किया जाए और बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि आवंटन संबंधी कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं। उन्होंने जिले से संबंधित सभी बजट घोषणाओं की एक-एक कर समीक्षा की और अब तक की प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि उच्च स्तर पर इनकी नियमित समीक्षा हो तथा घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो। बैठक में जिला कलेक्टर बाल मुकंद असावा, जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version