Site icon unique 24 news

Breaking : कबीरधाम कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, कश्मीर से आया मेल, डॉग स्क्वाड और पुलिस ने संभाला मोर्चा

कवर्धा। कबीरधाम ज़िले के कलेक्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। यह धमकी एक ई-मेल के माध्यम से भेजी गई है, जो कश्मीर से आया बताया जा रहा है।

सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत हरकत में आते हुए डॉग स्क्वाड और पुलिस बल को मौके पर रवाना किया। सुरक्षा टीमों ने कलेक्ट्रेट परिसर में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। डॉग स्क्वाड परिसर के हर कोने को बारीकी से खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़े …

Train Cancelled : गर्मियों की छुट्टियों में छत्तीसगढ़ के यात्रियों को झटका, 34 से ज्यादा ट्रेनें हुई रद्द, देखें पूरी लिस्ट

धमकी-भरे मेल पर कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। इसमें जांच की जा रही है। वहीं एसपी धर्मेंद्र छवाई ने बताया कि मेल के माध्यम से धमकी मिलने की सूचना मिली है। मौके पर डॉग स्क्वाड की टीम के साथ पुलिस अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version