Site icon unique 24 news

ब्राइट फाउंडेशन ने मनाया गुरु पूर्णिमा उत्सव

रायपुर :- गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रायपुर ब्राइट फाउंडेशन ने सौ कुसुम ताई दाबके प्राथमिक शाला के शिक्षकों का श्रीफल , फूल एवं मिठाई देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर वार्ड की पार्षद डॉ सीमा कंदोई ने मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए गुरु की महिमा बताई एवं छात्र छात्राओं को अपने गुरुओं का आदर करते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की सलाह दी ।

यह भी पढ़ें….. छत्तीसगढ़ में अब तक 355.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज – unique 24 news (unique24cg.com)

रायपुर ब्राइट फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत , डॉ मनोज ठाकुर , अनघा करकशे , अंजली शितूत, डॉ कृष्णा दास एवं कुंती साहू ने छात्र छात्राओं को पाठ्य सामग्री का वितरण किया । इस अवसर पर शाला समिति के सचिव शेखर राव साहेब अमीन , प्राचार्या उषा बाघमार सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित थी । कार्यक्रम का संचालन प्रधान अध्यापक जितेंद्र सेन ने किया । इसके पश्चात मेकाहारा मे भर्ती मरीजों के परिजनों को निशुल्क भोजन भी संस्था के द्वारा करवाया गया । अन्य स्कूलों के पांच अन्य जरूरतमंद बच्चों को भी पाठ्य सामग्री प्रदान की गई ।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version