
बिगड़े कामों को बनाने के लिए बुधवार का दिन बेहद खास है. माना जाता है कि इस दिन विधिपूर्वक गणेश जी की पूजा करने से व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता हासिल होती है. साथ ही, व्यक्ति के सभी कार्य निर्विघ्न पूरे होते हैं. बुधवार के दिन सुबह स्नान के बाद गणेश जी की उपासना करें. गणपति को उनकी प्रिय चीजें मोदक या लड्डू का भोग लगाएं और दूर्वा अर्पित करें. इससे गणेश जी प्रसन्न होकर भक्तों पर अपार कृपा बरसाएंगे.
यह भी पढे- https://unique24cg.com/recipemake-and-eat-hot-moong-dal-halwa-in-winter/
ज्योतिष शास्त्र में बुधवार के दिन गणेश जी का आशीर्वाद पाने के लिए कई उपायों के बारे नें बताया गया है. पूजा के बाद कुछ जरूरी चीजों को करने से बप्पा प्रस्नव होकर भक्तों के सभी कष्ट दूर करते हैं. बता दें कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए गणेश पूजन के बाद गणेश चालीसा का पाठ अवश्य करें. इससे आपके सभी बिगड़े काम बन जाएंगे. साथ ही, सुख-सौभाग्य में वृद्धि होगी.
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
यूं करें घर में गणेश चालीसा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गणेश चालीसा का पाठ करने के लिए पूजा घर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें. उनके सामने आसन बिछाकर बैठ जाएं और गणेश जी को लाल फूल, चंदन, अक्षत, धूप, दीप, गंध, रोली, फल आदि अर्पित करें. साथ ही, ओम गणेशाय नमः का जाप करें. इसके बाद सही उच्चारण के साथ गणेश चालीसा का पाठ करें. बता दें कि पूजा करते समय आपका मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए.
बुधवार के उपाय
- बुधवार को गणेशजी के मंदिर में जाकर दर्शन करें।
- श्री गणेश को हरी दूर्वा चढ़ाएं।
- हर बुधवार को गाय को हरी घास खिलाएं।
- बुधवार के दिन गणेशजी को सिंदूर अर्पित करें।
- श्रीगणेश को सिंदूर चढ़ाने से समस्त परेशानियां दूर होकर सभी समस्याओं का समाधान होता है।
- गणेश मंदिर में 7 बुधवार तक गुड़ का भोग चढ़ाएं, आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी।
- मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त करने और बाधाएं दूर करने के हेतु गणेश रुद्राक्ष धारण करें।
- गणेश जी को मूंग के लड्डुओं का भोग चढ़ाकर हर तरह की परीक्षा में पास होने के लिए प्रार्थना करें।
- देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
- हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
- Unique 24 CG – YouTube