कोलकाता फिल्म महोत्सव में बुल्गेरियन फिल्म ‘तारिका’ ने बिखेरी चमक, भारत की लाछी को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड
सिटी ऑफ जॉय में पिछले सात दिनों से चला आ रहा 30वां कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का रंगारंग समापन हो गया। इस दौरान 20 विभिन्न जगह पर 29 देशों की 175 फिल्में दिखाई गईं। प्रतियोगिता वर्ग में शॉर्ट, डाक्यूमेंट्री फिल्मों सहित कुल 42 फिल्मों का प्रदर्शन भी शामिल थीं।
महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता वर्ग में बुल्गेरियन फिल्म तारिका ने चमक बिखेरी जबकि भारतीय वर्ग में लाछी ने सबका दिल जीता। दोनों को सर्वश्रेष्ठ फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने संदेश में 30वें केआइएफएफ की सफलता के लिए दर्शकों को सराहा। इस बार फिल्म प्रेमियों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार फिल्म फेस्टिवल में एक लाख से अधिक लोग केवल सात दिनों में आए। उन्होंने महोत्सव की सफलता के लिए वह गौतम घोष, इंद्रनील सेन, सन, अरूप विश्वास सहित पूरी टीम की आभारी हैं। लोग सिनेमा बहुत पसंद करते हैं। यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है।
कार्यक्रम के समापन समारोह में पुरस्कारों की घोषणा की गई। बुल्गारिया की फिल्म ‘तारिका’ को गोल्डन रॉयल बंगाल ट्राफी के साथ कुल दो अन्य अवॉर्ड मिले। वहीं भारतीय भाषा फिल्मों की श्रेणी में कन्नड भाषा की फिल्म लाछी को सर्वश्रेष्ठ फिल्म अवॉर्ड से नावाजा गया। वहीं, गोल्डन रॉयल बंगाल टाइगर अवॉर्ड, सर्वश्रेष्ठ भारतीय लघु फिल्म के लिए, ‘गूलर के फूल’ को दिया गया।
यह भी पढ़ें…Diabetes: घर पर लगाएं इंसुलिन का पौधा, ब्लड शुगर का मिट जाएगा नामो निशान, BP भी रहेगा दुरुस्त
किन फिल्मों को कौन-सा अवॉर्ड मिला?
1. बेस्ट फिल्म इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन (गोल्डन रॉयल बंगाल टाइगर अवॉर्ड)
तारिका (बुल्गारिया), निर्देशक: मिल्को लाजारोव
2. बेस्ट डायरेक्टर इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन (गोल्डन रॉयल बंगाल टाइगर अवार्ड)
आना एंडारा, फिल्म: विलोव्ड ट्रोपिक (पनामा)
3. स्पेशल जूरी अवार्ड फॉर इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन ऑन इनोवेशन इन मूविंग इमेजेस
डेड मैन्स स्विच (मेक्सिको), निर्देशक: एलेजांद्रो गेरबर बाइसेक्की
4. फिप्रेस्सी अवॉर्ड
तारिका (बुल्गारिया), निर्देशक: मिल्को लाजारोव
5. बेस्ट डायरेक्टर इन इंडियन लैंग्वेज फिल्म्स (हिरालाल सेन मेमोरियल अवार्ड)
आर्यन चंद्र प्रकाश, फिल्म: आरजू
6. बेस्ट फिल्म इन इंडियन लैंग्वेज फिल्म्स (हिरालाल सेन मेमोरियल अवार्ड)
लाछी, निर्देशक: कृष्णगोवडा
7. स्पेशल जूरी अवॉर्ड इन इंडियन लैंग्वेज फिल्म्स
नुक्कड़ नाटक, निर्देशक: तन्मय शेखर
8. बंगाली पैनोरमा ( गोल्डन रॉयल बंगाल टाइगर अवॉर्ड)
ध्रुबोर आश्चर्जों जिबोन, निर्देशक: अभिजीत चौधुरी
9. एशियन सेलेक्ट नेटपैक अवार्ड फॉर बेस्ट फिल्म
पुतुलनामा, निर्देशक: रणजीत राय
10. बेस्ट इंडियन डॉक्यूमेंट्री फिल्म (गोल्डन रॉयल बंगाल टाइगर अवार्ड)
भवोतोषेर कारखाना, निर्देशक: दीपंजन चौधुरी
11. स्पेशल जूरी अवार्ड फॉर बेस्ट इंडियन डॉक्यूमेंट्री फिल्म
मेलविलासम, निर्देशक: हरिप्रसाद के.एन.
12. बेस्ट इंडियन शॉर्ट फिल्म (गोल्डन रॉयल बंगाल टाइगर अवार्ड)
गुलड़ के फूल, निर्देशक: आरोन मित्र
13. स्पेशल जूरी अवार्ड फॉर बेस्ट इंडियन शॉर्ट फिल्म
मोज्जत, निर्देशक: अमृत सरकार
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….