
कांकेर :- भानूप्रतापपुर उपचुनाव छटवें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 9000 से अधिक मतों के साथ पहले नंबर पर, बीजेपी प्रत्याशी दूसरे नंबर पर और निर्दलीय प्रत्याशी तीसरे नंबर पर हैं |
यह भी पढ़ें –https://unique24cg.com/panch-phoran-masala-what-is-panch-phoran-masala/
आज सुबह जब मतगणना शुरू हुई थी तब से लेकर अब तक कांग्रेस प्रत्याशी सावित्रीबाई मंडावी लगातार आगे चल रही हैं वहीं बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम जो निर्दलीय प्रत्याशी अकबरपुर राम से पीछे चल रहे थे वह अब आगे आ गए हैं और दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं अभी तक कीमतों में 9930 मतों से आगे चल रही हैं | वही 9750 से ज्यादा वोटों के साथ ब्रह्मानंद दूसरे नंबर पर हैं 9000 लगभग मतों के साथ अकबर को राम तीसरे नंबर पर हैं |
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें