खाद की कालाबाजारी: दो समिति के कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खाद की कालाबाजारी: दो समिति के कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खाद की कालाबाजारी: दो समिति के कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जबलपुर। मध्यप्रदेश में किसानों को वितरित कि जाने वाले खाद की कालाबाजारी जारी है। इसी कड़ी में खाद की कालाबाजारी करने वालों पर FIR दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार जिले के चरगवां थाना इलाके की दो सहकारी समितियों ने घपला किया था। मामले की शिकायत केलक्टर से की गई थी। कलेक्टर के निर्देश पर जांच हुई उसके बाद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ें…इंदौर में RSS की बैठक में आनुषांगिक संगठनों के चुनिंदा पदाधिकारी शामिल होंगे।

जांच के दौरान ऑनलाइन और फिजिकल वेरिफिकेशन में भारी अंतर मिला था। चरगवां इलाके की वृहताकार सहकारी समिति बरखेड़ा और सूखा भारतपुर में जमकर घोटाला हुआ है। समिति प्रबंधक राजेश नंदेसरिया और उर्वरक प्रभारी अनीश मिश्रा और नंदलाल झरिया पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 और 316 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी सूर्यकान्त शर्मा, एडिशनल एसपी, जबलपुर ने दी।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

Blog