बेरोजगार युवाओं को हर महीने 4,000 और महिलाओं को 3,000 रुपये, जातिगत जनगणना का वादा…

बेरोजगार युवाओं को हर महीने 4,000 और महिलाओं को 3,000 रुपये, जातिगत जनगणना का वादा…

बेरोजगार युवाओं को हर महीने 4,000 और महिलाओं को 3,000 रुपये, जातिगत जनगणना का वादा…

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra election) के लिए महाविकास अघाड़ी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने रविवार को महाविकास अघाड़ी का घोषणा पत्र जारी (MVA Manifesto) किया। घोषणापत्र के माध्यम से महाविकास आघाड़ी ने महाराष्ट्र की जनता को 5 गारंटी दी है।

यह भी पढ़ें…कांग्रेस को बड़ा झटका, 5 बार के विधायक मतीन अहमद AAP में शामिल

https://twitter.com/INCIndia/status/1855503356501897679?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1855503356501897679%7Ctwgr%5Eba8cd57b27af3a35b6bc0e6b7e865bf4fa5dda99%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fmaharashtra-maha-vikas-aghadi-manifesto-released-promises-to-give-4-thousand-rupees-per-month-to-unemployed-youth-and-3-thousand-rupees-to-women%2F

घोषणा पत्र में पार्टी ने महिलाओं को हर महीने 3 हजार रुपये और बेरोजगार युवाओं को हर महीने 4,000 रुपये देने का वादा किया है। साथ ही जातिगत जनगणना का भी वादा किया है। इसके अलावे किकानों को 3 लाख तक लोन को माफ करने का वादा किया है।

MVA के वादों में क्या क्या?

  • महिलाओं को हर महीने 3000 रुपये
  • महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा
  • मुफ्त दवा, 25 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा
  • जातिगत जनगणना होगी
  • 50 फीसदी आरक्षण की सीमा हटाएंगे
  • किसानों का तीन लाख रुपये तक कर्जा माफ होगा
  • नियमित कर्ज चुकाने पर 50 हजार रुपये का प्रोत्साहन
  • बेरोजगारों को हर महीने 4000 रुपये की मदद

भाजपा के संकल्प पत्र में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने का वादा

बता दें इससे रविवार को ही पहले भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया। संकल्प पत्र में पार्टी में  महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने, 25 लाख नई नौकरियां और किसानों से कर्जमाफी का वादा किया है।

संकल्प पत्र जारी करते हुए अमित शाह ने कहा, “महाराष्ट्र कई युगों से हर क्षेत्र में देश का नेतृत्व कर रहा है। भक्ति आंदोलन की शुरुआत भी महाराष्ट्र से हुई। गुलामी से मुक्ति का आंदोलन भी शिवाजी ने यहीं से किया। समाजिक क्रांति की शुरुआत यहीं से हुई। हमारे संकल्प पत्र में महाराष्ट्र की जनता का प्रतिबिम्ब है। किसानों का सम्मान, गरीबों का कल्याण, महिलाओं का स्वाभिमान बढ़ाने, विरासत का पुनरोत्थान करने का संकल्प आज महायुति ने लिया है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

देश दुनियां राजनीति