CG BREAKING: भीषण सड़क हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सड़क हादसे में चाचा-भतीजा समेत 3 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार तीनों को टक्कर मार दी। जिससे वो दूर फेंका गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि, तीनों की मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, मरने वालों की पहचान सपनई गांव निवासी श्याम लाल राठिया, भतीजा निरंजन राठिया निवासी कुम्हीबहाल और दोस्त आनंद राम के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें…बस्तर ओलंपिक इस क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, विकास और नई उम्मीदों की नींव डालने का काम करेगा
रविवार को तीनों किसी काम से एक्सल बाइक पर सवार होकर झारगुड़ा जा रहे थे। इसी दौरान शाम करीब 5 बजे अड़बहाल के पास पिकअप ने टक्कर मार दी। पिकअप रायगढ़ से सपनई की ओर जा रही थी। हादसे में तीनों की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि, ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर इकट्ठा हुए है। पुलिस और ग्रामीणों के बीच बातचीत चल रही है। पिकअप में बाउंड्री पोल लदे हुए थे। इस मामले में चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने बताया कि, तीनों मृतक आसपास के ही गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….