Site icon unique 24 news

CG CRIME: कार सवारों ने स्कूटी सवार मां-बेटियों को टक्कर मारकर मोबाइल-गहने लूटे; घायल महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा।

CG CRIME: कार सवारों ने स्कूटी सवार मां-बेटियों को टक्कर मारकर मोबाइल-गहने लूटे; घायल महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा।

अंबिकापुर। प्रदेश के सरहदी जिले सरगुजा से लूट का बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें कार सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार मां-बेटियों को टक्कर मारकर गिरा दिया, जिसके बाद उनके गहने, मोबाइल और पर्स लेकर फरार हो गए. घटना में मां की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें…गौ तस्करी मामला: एक आरक्षक, जो आरोपियों को रेड की सूचना देता था, गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, स्कूटी में सवार होकर मां और उनकी दो बेटियां अंबिकापुर से दरिमा थाना क्षेत्र के छिंदकालो जा रही थीं. दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम करजी नहर पुलिया के पास कार सवार युवकों ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों पड़े. इसके बाद कार से उतरे युवकों ने महिलाओं के मोबाइल, गहने और पर्स लेकर फरार हो गए.

घटना के बाद घायल मां को लेकर बेटियां किसी तरह से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची, जहां जांच उपरांत डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इस घटना ने एक बार फिर शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिया है.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version