Site icon unique 24 news

CG CRIME: कुल्हाड़ी से युवक का गला काटा, परिजन सदमें में

CG CRIME: कुल्हाड़ी से युवक का गला काटा, परिजन सदमें में

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में एक युवक की टांगी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

लैलूंगा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार, लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पहाड़ लुडेग निवासी निलांबर यादव 30 साल बीती रात अपने घर में अकेले ही सो रहा था और घर के बाकी सदस्य गांव में कार्तिकेश्वर मेला देखने के लिए गए हुए थे. इसी बीच अज्ञात आरोपी तड़के 4 बजे के करीब घर में घुसा और फिर धारदार टांगी से निलांबर के गले में वार कर उसे मौत के घाट उतारकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें…“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण की संख्या हुई एक अरब के पार

मेला देखकर जब निलांबर यादव के परिजन जब घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बिस्तर में ही निलांबर का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था. इस घटना की जानकारी गांव में फैलते ही लोगों की भारी भीड़ घटना स्थल पर जुट गई और गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची लैलूंगा पुलिस ने मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है.

आरोपी ने हत्या की वारदात को किस वजह से अंजाम दिया है उसके गिरफ्तार होनें के बाद ही पता चल सकेगा. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी को जब्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि हत्या की हत्या की सूचना के बाद एफएसएल व डाॅग स्क्वायड टीम के साथ वे मौके पर पहुंचे हैं. अज्ञात आरोपी तक पहुंचने हर पहलू से जांच की जा रही है और मृतक के परिजनों के अलावा आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही. अज्ञात आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

 

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version