बिलासपुर।CG NEWS: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के ग्राम पंचायत लिमतरा के 17 पंचों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है. सभी पंचों ने ज्ञापन के साथ SDM को इस्तीफा सौंपा हैं. पंचों ने सरपंच और सचिव पर मनमानी का आरोप लगाया है, जिससे परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है. यह मामला मस्तूरी जनपद पंचायत क्षेत्र का है.
JOB:आज से आईटीआई सड्डू में रोजगार सह कौशल मेला का आयोजन
एसडीएम को सौंपे गए पत्र में 17 पंचों ने लिखा है कि हम पंचगण छत्तीसगढ़ शासन में निर्वाचित हुए हैं. सचिव सरपंच द्वारा मनमानी किया जा रहा है. विगत 10-11 महीने से मासिक बैठक भी नहीं कराया गया है. अतः हम सब पंचगण समूहिक रूप से इस्तीफा दे रहे हैं.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें