CG News: घर में लगी भीषण आग, वृद्ध महिला की जलकर मौत

CG News: घर में लगी भीषण आग, वृद्ध महिला की जलकर मौत

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक दुखद घटना घटी है. एक घर में आग लगने से एक वृद्ध महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के अनुसार, सेमरा गांव में एक घर में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे 70 वर्षीय वृद्धा बुधनी बाई की मौत हो गई. घटना रात के समय हुई जब बुधनी बाई अपने घर में सो रही थी.

यह भी पढ़ें…BIG BREAKING : लक्ष्मी राजवाड़े की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं मंत्री…

बताया जा रहा है कि मृतक का घर मिट्टी का था, जिसके कारण आग ने पूरे घर को जलाकर खाक कर दिया. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक घर पूरी तरह जल चुका था और वृद्ध महिला की जान नहीं बचाई जा सकी.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

अपराध / हादसा छत्तीसगढ़