fbpx
  • Wed. Sep 27th, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    CG NEWS:सो रहे मासूम के मुंह में घुसी छिपकली, बच्चे की हुई मौत

    ByWev Desk

    Jul 24, 2023 #cg news

    कोरबा। CG NEWS:छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. यहां बांकीमोंगरा के नागिनभंटा मुहल्ले में 3 वर्षीय मासूम बच्चे के मुंह में छिपकली के घुस जाने से उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. यह घटना उस वक्त हुई जब मासूम की मां कुछ सामान लेने पास के दुकान गई थी और बच्चा सो रहा था. घटना की सूचना पर बांकी मोंगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

    जानकारी के अनुसार, बांकीमोंगरा थानांतर्गत नागिनभांठा में उस वक्त वक्त शोक की लहर दौड़ गई, जब एक तीन वर्षीय मासूम बच्चे की मौत की खबर सामने आई. जहरीले छिपकली (Lizard) के मासूम के मुंह में घुस जाने के कारण उसका अंत हो गया. इस हृदय विदारक घटना के बाद मुहल्ले में मातम का माहौल पसर गया है.

    Raigarh Landslide: भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 85 हुई

    बताया जा रहा है कि राजकुमार सांडे का पूरा परिवार नागिनभांठा में रहता है. दो भाई बहनों में सबसे छोटा बच्चा जगदीश पांडे घर में सो रहा था. उसकी मां पास में ही मौजूद दुकान में कुछ सामान लेने गई हुई थी. इसी दौरान छिपकली मासूम के मुंह में घुस गई जिससे उसकी मौत हो गई.

    घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी.

    देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

    Unique 24 CG – YouTube

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights