CG News : कई स्कूलों में 60% से ज्यादा छात्र फेल, अब कमजोर प्रदर्शन वाले शिक्षकों पर गिरेगी गाज

CG News : कई स्कूलों में 60% से ज्यादा छात्र फेल, अब कमजोर प्रदर्शन वाले शिक्षकों पर गिरेगी गाज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा के नतीजों ने शिक्षा विभाग को चिंतित कर दिया है। 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं में कई जिलों के परिणाम बेहद कमजोर रहे हैं। रायपुर संभाग के स्कूलों में 60% से अधिक छात्र असफल हुए हैं, जिसके बाद अब स्कूलवार और विषयवार समीक्षा के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

सबसे खराब प्रदर्शन रायपुर जिले का

रायपुर संभाग में आने वाले पांच जिलों में रायपुर का प्रदर्शन सबसे कमजोर रहा। 10वीं में रायपुर का परिणाम 66.24% रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5% से अधिक गिरा है। 12वीं में भी परिणाम घटकर 79.94% रह गया, जबकि पिछले साल यह 83.19% था।

यह भी पढ़े …

Cabinet Meeting : साहित्यकारों-कलाकारों के पेंशन में वृद्धि समेत साय कैबिनेट में लिए गए कई अहम निर्णय

अन्य जिलों की स्थिति

  • धमतरी: 10वीं – 72.01%, 12वीं – 81.56%

  • गरियाबंद: 10वीं – 80.70%, 12वीं – 90.17%

  • बलौदाबाजार: 10वीं – 81.69%, 12वीं – 86.51%

  • महासमुंद: 10वीं – 78.33%, 12वीं – 84.08%

19 मई से होगी समीक्षा बैठक

रायपुर संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा राकेश कुमार पांडेय 19 मई से जिलेवार परिणामों की समीक्षा करेंगे। हर जिले की बैठक में संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी और स्कूल प्राचार्य मौजूद रहेंगे।

कड़ी कार्रवाई की तैयारी

संभागीय शिक्षा संचालक राकेश पांडेय ने कहा कि न केवल कुल परिणाम, बल्कि प्रत्येक विषय के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों का प्रदर्शन लगातार खराब रहा है, वहां के प्राचार्यों और शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री भी दिखा चुके हैं सख्ती

मुख्यमंत्री के सख्त तेवरों के बाद महासमुंद जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को पहले ही हटाया जा चुका है। अब अन्य कमजोर प्रदर्शन वाले जिलों के अफसर और स्कूल स्टाफ भी जांच के दायरे में हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़