Site icon unique 24 news

चैतन्य बघेल को शराब घोटाले से मिले ₹250 करोड़…EOW की चार्जशीट

रायपुर :- छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले के मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल के खिलाफ विशेष न्यायालय में एक और चार्जशीट पेश की है। यह चार्जशीट करीब 3800 पेज की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें……छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में नया खुलासा…! – unique 24 news

ईओडब्ल्यू की चार्जशीट में दावा किया गया है कि शराब घोटाले से चैतन्य बघेल को 200 से 250 करोड़ रुपये तक की अवैध राशि प्राप्त हुई। जांच एजेंसी के अनुसार यह रकम विभिन्न माध्यमों से पहुंचाई गई।

गौरतलब है कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इसी मामले में पिछले सप्ताह सौम्या चौरसिया और निरंजन दास को गिरफ्तार किया था। दोनों की गिरफ्तारी के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया है।

ईओडब्ल्यू और ईडी दोनों ही एजेंसियां शराब घोटाले से जुड़े मनी ट्रेल, लेनदेन और इसमें शामिल अन्य लोगों की भूमिका की जांच कर रही हैं। आने वाले दिनों में इस मामले में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version